एक दर्जन जालसाजों पर दर्ज हुई एफआइआर
पटना : पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में जालसाजों पर एफआइआर दर्ज करा दी गयी है. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद पटना के जिला कल्याण पदाधिकारी एसपी चौरसिया ने गांधी मैदान थाने में एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर ठगी के प्रयास के मामले दर्ज कराये हैं. गांधी मैदान थानाप्रभारी ने बताया कि एफआइआर […]
पटना : पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में जालसाजों पर एफआइआर दर्ज करा दी गयी है. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद पटना के जिला कल्याण पदाधिकारी एसपी चौरसिया ने गांधी मैदान थाने में एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर ठगी के प्रयास के मामले दर्ज कराये हैं. गांधी मैदान थानाप्रभारी ने बताया कि एफआइआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. प्रभात खबर ने बुधवार के अंक में बताया था कि पटना जिले में वित्तीय वर्ष 2014-15 और 15-16 में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा किया गया है.
स्कॉलरशिप सही छात्र को मिलने के बदले इस योजना का लाभ गलत लोगों ने प्रयास किया था. किसी ने जिला कल्याण पदाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर कर ऐसा कर लिया तो किसी ने एससी एसटी कल्याण विभाग के सचिव का गलत हवाला देकर गड़बड़झाला के प्रयास किये. उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा इसकी जानकारी मिलने के बाद इसका खुलासा हुआ.