स्वतंत्रता दिवस की तैयारी
डाइवर्ट होगा ट्रैिफक रूट सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम पटना : स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. गांधी मैदान में आयोजित होने वाली परेड को लेकर तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ एसएसपी मनु महाराज ने गुरुवार को बैठक किया. इस दौरान 15 […]
डाइवर्ट होगा ट्रैिफक रूट सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम
पटना : स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. गांधी मैदान में आयोजित होने वाली परेड को लेकर तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ एसएसपी मनु महाराज ने गुरुवार को बैठक किया. इस दौरान 15 अगस्त को गांधी मैदान के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतेजाम, ऊंची इमारतों पर जवानों की तैनाती व सीसीटीवी कैमरे से हर तरफ निगरानी रखने पर चर्चा हुई.
एसएसपी ने कहा कि गांधी मैदान के अंदर और बाहर सुरक्षा पुख्ता करने की चुनौती है. इस बैठक में 15 अगस्त के ट्रैफिक प्लान पर चर्चा की गयी. गांधी मैदान की तरफ जाने वाले सभी मार्ग पर रूट के डाइवर्जन पर बात की गयी. कुछ मार्ग को थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बंद करने, वाहनों के प्रवेश व पार्किंग सहित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई है.
बैठक में तय हुआ कि इसके लिए बाकायदा ट्रैफिक विभाग द्वारा डायग्राम बनाया जायेगा. हालांकि ट्रैफिक प्लान फाइनल रूप से जारी नहीं किया गया है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से समारोह की तैयारी शुरू हो गयी है. तैयारी के पहले चरण में 25 जुलाई तक नक्शा अनुमोदित करा कर बैरिकेडिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है.