लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप के पेट्रोल पंप को BPCL के अधिकारियों ने किया सील

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप को बीपीसीएल के अधिकारियों ने शुक्रवार को सील कर दिया है. गुरुवार को कोर्ट का आदेश आने के बाद पेट्रोल पंप रद्द करार दिये जाने पर बीपीसीएल ने यह कार्रवाई की है. कहा गया है कि कथित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 1:36 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप को बीपीसीएल के अधिकारियों ने शुक्रवार को सील कर दिया है. गुरुवार को कोर्ट का आदेश आने के बाद पेट्रोल पंप रद्द करार दिये जाने पर बीपीसीएल ने यह कार्रवाई की है. कहा गया है कि कथित तौर पर धोखाधड़ी कर पटना के बेऊर इलाके में भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप हासिल किया गया है.

भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि तेज प्रताप यादव ने धोखाधड़ी कर दूसरे की जमीन को अपनी बता कर भारत पेट्रोलियम का एक पेट्रोल पंप हासिल किया है. इसके बाद भारत पेट्रोलियम ने इस मामले की जांच कर पेट्रोल पंप का आवंटन रद्द कर दिया था.

भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप रद्द करने के आदेश पर पटना की सब जज-11 श्रीमती शची मिश्रा की अदालत ने पिछले दिनों स्टे लगा दिया था. लेकिन, सब जज-11 की अदालत ने गुरुवार को अपने स्टे आदेश को वापस ले लिया, जिससे अब स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप के पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द माना जायेगा.

Next Article

Exit mobile version