Loading election data...

तेजस्वी के बाद भाजपा के निशाने पर तेज प्रताप, कहा- लालू पुत्रों को बर्खास्त करें नीतीश

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा है कि धोखाधड़ी करने वाले मंत्री तेज प्रताप को वे बर्खास्त करें. सुशील मोदी ने कहा कि दूसरे की जमीन को अपनी बता कर धोखाधड़ी से भारत पेट्रोलियम का पटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 4:26 PM

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा है कि धोखाधड़ी करने वाले मंत्री तेज प्रताप को वे बर्खास्त करें. सुशील मोदी ने कहा कि दूसरे की जमीन को अपनी बता कर धोखाधड़ी से भारत पेट्रोलियम का पटना में पेट्रोल पंप आवंटित कराने व औरंगाबाद की 54 लाख की 45 डिसमिल जमीन को अपने चुनावी शपथपत्र में छुपा कर जनता के साथ धोखा करने वाले स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को 750 करोड़ के माॅल और 26 बेनामी संपत्ति के मालिक तेजस्वी यादव के साथ ही अविलंब मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए.

भाजपा नेता ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने यूपीए-2 की सरकार के दौरान 2012 में भारत पेट्रोलियम से धोखाधड़ी कर अपने नाम से एक पेट्रोल पंप आवंटित करा लिया था. जांचोपरांत आरोप सही पाने पर भारत पेट्रोलियम ने आवंटन रद्द कर दिया था. गुरुवार को पटना के एक कोर्ट द्वारा स्थगन आदेश वापस लेने के बाद देर रात भारत पेट्रोलियम ने उक्त पेट्रोल पंप को सील कर अपने कब्जे में ले लिया.

इसी प्रकार तेज प्रताप ने 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने शपथपत्र में अपने नाम से औरंगाबाद में 54 लाख रुपये में खरीदी गयी 45 डिसमिल जमीन का ब्यौरा छुपा कर जनता के साथ धोखाधड़ी किया. जिस पर वर्तमान में हीरो होंडा का चार मंजिला शो रूम चल रहा है. तथ्यों को छुपाने के आरोप में उनकी सदस्यता रद्द करने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग को विगत दिन एक ज्ञापन भी सौंपा है.

ये भी पढ़ें…लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप के पेट्रोल पंप को BPCL के अधिकारियों ने किया सील

सुशील मोदी ने आगे कहा कि पर्यावरण व वन मंत्री के तौर पर तेज प्रताप ने पर्यावरण अधिनियम की धज्जियां उड़ा कर बन रहे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के माॅल के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की. जालसाजी, धोखाधड़ी, गलतबयानी और दर्जनों बेनामी संपत्ति इक्ट्ठा करने वाले मंत्री तेज प्रताप यादव को भी सीबीआइ द्वारा अभियुक्त बनाये गए तेजस्वी यादव के साथ मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल से अविलंब बर्खास्त करें.

ये भी पढ़ें…मीसा भारती और शैलेश की बढ़ेंगी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजेश अग्रवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Next Article

Exit mobile version