जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, छह जख्मी

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के रोहिल्ला चक गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद दो पट्टीदारों के बीच जम कर हुई मारपीट में तीन महिलाएं समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये .बाद में दोनों पक्षों ने एक- दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए आधा दर्जन से ऊपर लोगों को नामजद किया है .इधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 8:16 AM
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के रोहिल्ला चक गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद दो पट्टीदारों के बीच जम कर हुई मारपीट में तीन महिलाएं समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये .बाद में दोनों पक्षों ने एक- दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए आधा दर्जन से ऊपर लोगों को नामजद किया है .इधर, एक पक्ष के द्वारा दो चक्र फायरिंग करने का भी आरोप लगाया गया है. हालांकि, पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है.
जानकारी के अनुसार गांव के मल्लु प्रसाद व विश्वनाथ प्रसाद आपस में पट्टीदार हैं. करीब दो बीघे जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद है .बताया जाता है कि उक्त जमीन को लेकर दोनों पक्ष दावा जता रहे हैं शुक्रवार को दोनों उक्त जमीन की जुताई करने पहुंच गये .
देखते- देखते विवाद बढ़ गया और दोनों आपस में भिड़ गये .इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी, जिसमें एक पक्ष से मल्लु प्रसाद , उसकी पत्नी देवंती देवी , पुत्र सुनील कुमार एवं बहू महानंदी देवी जख्मी हो गये .वहीं, दूसरे पक्ष के विश्वनाथ प्रसाद , शिवबल्लम प्रसाद एवं कांति देवी जख्मी हो गये .थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .

Next Article

Exit mobile version