टीबी मरीजों की जांच के लिए मेथाइल अल्कोहल जरूरी
पटना : टीबी मरीजों की जांच में इस्तेमाल होने के लिए मेथाइल अल्कोहल जरूरी है. लेकिन, इस समय बिहार में शराबबंदी कानून के तहत इस अल्कोहल को बंद कर देने से टीबी से संबंधित जांच करने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. यह कहना है जीकैट (ग्लोबल कोलिशन अगेंस्ट ट्यूबरोक्लोसिस) के सदस्य कुंतल […]
पटना : टीबी मरीजों की जांच में इस्तेमाल होने के लिए मेथाइल अल्कोहल जरूरी है. लेकिन, इस समय बिहार में शराबबंदी कानून के तहत इस अल्कोहल को बंद कर देने से टीबी से संबंधित जांच करने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. यह कहना है जीकैट (ग्लोबल कोलिशन अगेंस्ट ट्यूबरोक्लोसिस) के सदस्य कुंतल कृष्ण का.
वे शुक्रवार को आर ब्लॉक स्थित एक होटल में टीबी बीमारी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस विषय पर उन्होंने कहा कि मरीजों के हित में सरकार को मेथाइल अल्कोहल से पाबंदी हटा देनी चाहिए, ताकि जांच में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. इस मौके पर वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे.