बकरी चुराने के विवाद में युवक को मारी गोली

पटना : बकरी चुराने के पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों ने शमशाद (27) को गोली मार दी. इसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजन व स्थानीय लोगों के सहयोग उसे पीएमसीएच में एडमिट कराया, जहां से उसे प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घटना पीरबहोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 5:04 AM

पटना : बकरी चुराने के पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों ने शमशाद (27) को गोली मार दी. इसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजन व स्थानीय लोगों के सहयोग उसे पीएमसीएच में एडमिट कराया, जहां से उसे प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घटना पीरबहोर थाना की चंबल घाटी कॉलोनी की है.

शमशाद के अनुसार पड़ोस में रहने वाला खालिद बकरी पालन का कार्य करता है. जनवरी माह में उसकी बकरी चोरी हो गयी. कॉलोनी के कुछ लोगों ने उसके ऊपर बकरी चुराने का आरोप लगाया. पुलिस जांच में उक्त आरोप गलत निकला. इसमें शिकायत करनेवाला ही फंस गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत कराया.

शमशाद ने बताया कि रविवार की सुबह छह बजे वह दुकान खोल रहा था. इसी दौरान तीन लोग आये और गाली-गलौज करने लगे. उनको मना करने पर उनमें से एक ने कट्टे से उस पर फायर कर दिया. गोली की आवाज सुन काफी लोग जुट गये, जिससे हमलावर फरार हो गये. शमशाद ने इस संबंध में कॉलोनी के ही मोहम्मद महताब, मो अशरफ व मोहम्मद महफूज के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि चंबल घाटी कॉलोनी के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version