78.7 एमएम बारिश में ही शहर पानी-पानी

जलजमाव. नाला उड़ाही पर सात करोड़ खर्च, फिर भी दर्जनों इलाकाें से नहीं निकला पानी निगम के सारे दावे फेल कहा था, बारिश खत्म होने के तीन-चार घंटे बाद ही निकल जायेगा पानी पटना : मॉनसून के दौरान निगम क्षेत्र यानी राजधानी में जलजमाव की समस्या नहीं बने, इसको लेकर निगम प्रशासन ने सात करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 8:26 AM
जलजमाव. नाला उड़ाही पर सात करोड़ खर्च, फिर भी दर्जनों इलाकाें से नहीं निकला पानी
निगम के सारे दावे फेल कहा था, बारिश खत्म होने के तीन-चार घंटे बाद ही निकल जायेगा पानी
पटना : मॉनसून के दौरान निगम क्षेत्र यानी राजधानी में जलजमाव की समस्या नहीं बने, इसको लेकर निगम प्रशासन ने सात करोड़ की राशि खर्च कर वार्ड स्तर पर छोटे-बड़े और भू-गर्भ नालों की उड़ाही करायी. नाला उड़ाही खत्म होने के बाद निगम प्रशासन ने दावा किया कि बारिश खत्म होने के तीन से चार घंटे में पानी की निकासी कर ली जायेगी. लेकिन, उनके सारे दावे फेल हैं. शुक्रवार की अहले सुबह से दोपहर तक झमाझम बारिश हुई और 78.7 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गयी. बारिश खत्म होने के कई घंटों बाद यानी देर शाम तक दर्जनों इलाकों में जलजमाव की समस्या बनी थी और लोग परेशान थे.
जलजमाव से बंद करनी पड़ी दुकानें : राजधानी में बारिश के बाद ठाकुरबाड़ी रोड, दरियापुर, बिड़ला मंदिर रोड, हथुआ मार्केट, सब्जीबाग, बिहारी साव लेन, लंगर टोली के साथ-साथ जंकशन स्थित न्यू मार्केट आदि इलाकों में जलजमाव की समस्या बन गयी. स्थिति यह थी कि इन इलाकों में तीन से चार फुट पानी जमा होने की वजह से सैकड़ों दुकानों में पानी घुस गया, जिससे दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी. पानी निकालने को लेकर लोग परेशान थे, फिर भी पानी की निकासी नहीं की जा सकी.
मुख्य सड़कों से लेकर गलियों में जलजमाव : बारिश से पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, बुद्धमूर्ति गोलंबर, कांग्रेस मैदान, जगत किशोर लेन, दलदली रोड, साहित्य सम्मेलन के पीछे, पुराना अरविंद महिला कॉलेज रोड, राजेंद्र नगर रोड-नंबर एक व दो, स्टेडियम रोड आदि इलाकों में सड़क से लेकर गलियों तक जलजमाव की समस्या बन गयी. इन इलाकों में जलजमाव की समस्या से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया और स्कूली बच्चों को और समस्या झेलनी पड़ी. इन इलाकों से पानी निकासी को लेकर दिनकर गोलंबर व सैदपुर संप हाउस लगातार चलाये गये, लेकिन सैदपुर संप हाउस घरों में घुसा बारिश का पानी : कंकड़बाग के पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड, इंदिरा नगर, रामनगर के साथ-साथ अशोक नगर रोड-नंबर दो, रामलखन पथ आदि इलाकों में भयंकर जलजमाव की समस्या बन गयी. इसमें इंदिरा नगर, रामनगर, अशोक नगर रोड-नंबर दो में दर्जनों घरों के ग्राउंड फ्लोर में पानी घुस गये. वहीं, मीठापुर बस स्टैंड रोड में जलजमाव की समस्या की वजह से आने-जानेवाले लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी.
गोलंबरों पर भरा पानी लगता रहा जाम
पटना. राजधानी में गुरुवार देर रात से शुक्रवार दोपहर तक हुई झमाझम बारिश से ज्यादातर गोलंबरों के पास पानी भर गया. इसके कारण पूरे दिन यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही. बारिश रुकने के साथ ही ट्रैफिक का दबाव बढ़ने लगा. तीन-चार बजे तक यह इस हद तक बढ़ चुका था कि राजधानी के ज्यादातर गोलंबर पर जाम लगने लगा. कारगिल गोलंबर, जेपी गोलंबर, आयकर गोलंबर और स्टेशन गोलंबर पर इस दौरान सबसे अधिक परेशानी दिखी. ट्रैफिक धीरे-धीरे सरक रहा था और रह रह कर वाहनों की लंबी कतार लग जा रही थी.
दिनकर गोलंबर व राजेंद्र नगर स्टेडियम के पास की सड़क पर भारी जलजमाव के कारण आना जाना भी मुश्किल था. कंकड़बाग में कॉलोनी मोड़ से लोहिया नगर ऑटो स्टैंड तक की पूरी सड़क पानी में डूब गयी थी. जिसके कारण रह रह कर जाम लग रहा था. देर शाम तक यही स्थिति बनी रही. दबाव देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिग्नल लाइट बंद कर ट्रैफिक का मैनुअली परिचालन करते भी दिखे.
योगीपुर संप हाउस पहुंचे एसडीओ : पटना. झमाझम बारिश के बाद योगीपुर संप हाउस को चलाया गया. इसके बाद पानी आगे के इलाकों में भरने लगा था, इसके बाद योगीपुर के निवासी मोटर पंप को बंद कराने को लेकर हंगामा करने लगे. इसकी जानकारी एसडीओ, पटना सदर आलोक कुमार को मिली, तो वे योगीपुर संप हाउस पहुंचे. मामले को देख संप हाउस में लगे कुछ मोटर को बंद कराया गया और बाकी मोटर से पानी की निकासी शुरू की गयी. तब जाकर योगीपुर के आगे व पीछे दोनों तरफ से पानी को निकाला गया.
पटना. पटना जिले के श्रीपालपुर के पास बने साइक्लोनिक सिस्टम के चलते गुरुवार की आधी रात के बाद राजधानी में जबरदस्त बारिश हुई. सुबह 8.30 बजे तक यह 29.6 एमएम, जबकि 8.30 बजे के बाद शाम 5.30 बजे तक 49.1 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गयी. वहीं, श्रीपालपुर के पास 89.3 एमएम बारिश हुई है, जो पटना जिले में अत्यधिक है.
बावजूद इसके पटना में अभी 29 फीसदी व बिहार में छह फीसदी सामान्य से कम बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी बिहार के ऊपर ऐसा कोई सिस्टम नहीं है, जिस कारण से बिहार में मॉनसून की बारिश लगातार हो. गरमी बढ़ने से लोकल सिस्टम डेवलप हो रहा है और पूर्वा हवा से पटना पहुंच रही नमी से कहीं-कहीं बारिश हो रही है. ऐसे में शुक्रवार को बारिश के बाद अचानक से गरमी बढ़ गयी. हालांकि, शनिवार को भी बारिश की संभावना बनी हुई है. झमाझम बारिश के बाद पटना सहित बाकी जिलों का अधिकतम पारा गिरा रहा. लोगों को गरमी से राहत मिली. पटना का अधिकतम पारा 30.4 डिग्री, गया का 30.1 डिग्री, भागलपुर का 29.6 डिग्री और पूर्णिया का अधिकतम पारा 32.5 डिग्री तक गया.

Next Article

Exit mobile version