सड़क हादसे में दो की मौत
नवादा : बिहार के नवादा जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर अलग-अलग सडक हादसे में आज एक स्कूली छात्रा सहित दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अकबरपुर थाना अंतर्गत रामदेव मोड के समीप आज सुबह एक ट्रक से कुचलकर एक स्कूली छात्रा की […]
नवादा : बिहार के नवादा जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर अलग-अलग सडक हादसे में आज एक स्कूली छात्रा सहित दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अकबरपुर थाना अंतर्गत रामदेव मोड के समीप आज सुबह एक ट्रक से कुचलकर एक स्कूली छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य छात्राएं घायल हो गयीं.
सूत्रों ने बताया कि मृतक छात्रा का नाम सिंकू कुमारी है और वह एक स्थानीय निजी स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा थी. इस दुर्घटना में घायल दो अन्य छात्राओं को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक योगेंद्र यादव को पकडकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. उत्तर प्रदेश के आजमगढ निवासी यादव को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों ने बताया कि रजौली थाना अंतर्गत करी गांव के समीप आज एक व्यक्ति की एक वाहन की चपेट में आकर मौत हो गयी. इस दुर्घटना में मरने वाले व्यक्ति का नाम राजीव राजवंशी है. दुर्घटना के बाद वाहन चालक अपनी गाडी के साथ फरार हो गया.