सरेआम युवक की गोली मार हत्या

पटना सिटी : बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम सात के खिलाफ परिजनों ने दर्ज करायी शिकायत पुलिस छानबीन में जुटी पटना सिटी : थाना क्षेत्र के बेलवरगंज में शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने अदावत व वर्चस्व में एक युवक की गोली मार हत्या कर दी है. पुलिस की मानें, तो परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 8:28 AM
पटना सिटी : बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
सात के खिलाफ परिजनों ने दर्ज करायी शिकायत पुलिस छानबीन में जुटी
पटना सिटी : थाना क्षेत्र के बेलवरगंज में शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने अदावत व वर्चस्व में एक युवक की गोली मार हत्या कर दी है. पुलिस की मानें, तो परिजनों ने इस मामले में सात लोगों को आरोपित किया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
बताया जाता है कि ऑटोचालक राजू गोप का 20 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार मोहल्ले में स्थित गैराज के पास जा रहा था. तभी बाइक पर सवार होकर दो की संख्या में बदमाश आये और सिर व बांह में गोली मार दी. इसके बाद हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गये.
परिजनों ने बताया कि अजीत हाफ पैंट व टी शर्ट पहन कर मोबाइल से बात करते हुए दोपहर लगभग सवा दो बजे घर से निकला था. इसके बाद गैराज के समीप में बाइक सवार दोनों युवक से अजीत की बातचीत हुई, फिर बाइक पर पीछे बैठा युवक ने ताबड़ तोड़ दो गोली मार उसकी हत्या कर दी. मृतक के चाचा शंकर प्रसाद ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुन घर परिवार व मोहल्ले के लोग बाहर निकले तो देखा कि अजीत खून से लथपथ पड़ा है. इसके बाद जख्मी अजीत को उपचार के लिए स्थानीय लोग व परिजन नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले कर आये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
फायरिंग की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी व भगदड़ की स्थिति बन गयी. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि मृतक का आपसी विवाद चल रहा था. वर्चस्व की लड़ाई में यह हत्या हो सकती है.
अभी मामले में जांच- पड़ताल चल रही है. पुलिस ने बताया कि मृतक अजीत भी अपराधी था, उसके खिलाफ आलमगंज में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है, जिसमें वो जेल भी गया था.
पुलिस ने घटनास्थल के समीप एक लाल रंग की स्कूटी मिली है, जिसकी जांच कर रही है. मृतक अजीत के मोबाइल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक के छोटे भाई रोहित ने बताया कि पांच भाइयों में अजीत बड़ा था, घटना के वक्त वो घर में सो रहा था. फायरिंग की आवाज व घर में मचे कोहराम से जागा, तो देखा कि भाई की हत्या हो गयी है. पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version