एयरपोर्ट पर अब लालू-राबड़ी को नहीं मिलेगी विशेष सुविधा, सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ेगा

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ओर परिवार के सदस्‍यों पर सीबीआई, ईडी और आयकर विभागबेनामीसंपत्ति व भ्रष्टाचार मामले में शिकंजाकस रहा है, वहीं अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी को एयरपोर्ट परदियेविशेषाधिकार को वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 5:03 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ओर परिवार के सदस्‍यों पर सीबीआई, ईडी और आयकर विभागबेनामीसंपत्ति व भ्रष्टाचार मामले में शिकंजाकस रहा है, वहीं अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी को एयरपोर्ट परदियेविशेषाधिकार को वापस ले लिया. दोनों नेताओं को बिहार का पूर्व मुख्यमंत्री होने के कारण अब तक पटना हवाई अड्डे पर सीधे पहुंचने के लिए ‘विशेषाधिकार’ प्राप्त था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा.

http://www.prabhatkhabar.com/news/patna/chief-minister-nitish-kumar-will-meet-sonia-and-rahul-the-possibility-of-discussing-the-role-of-congress-in-mahagathbandhan/1025745.html

राष्ट्रपति प्रणब के विदाई भोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे नीतीश, पटना में पोस्टर वार शुरू

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की इस कार्रवाई के बाद अब लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को पटना एयरपोर्ट के ‘टारमैक’ तक जाने के लिए आम लोगों की तरह सुरक्षा जांच के बीच से गुजरना होगा. यानी एयरपोर्ट पर उन्हें एक वीवीआइपी होने का लाभ नहीं मिलेगा.

हालांकि अबतक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किस आधार पर यह कदम उठाया है.

तेजस्वी मुद्दे पर राहुल से नीतीश की मुलाकात, क्या ‘मिस्टर क्लीन’ को संबल देंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष?

Next Article

Exit mobile version