तेजस्वी को बरखास्त नहीं किया, तो नहीं चलने देंगे विधानसभा : सुशील मोदी
बिहारशरीफ:बिहारमें भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अगर तेजस्वी यादव को कैबिनेट से बर्खास्त नहीं किया गया, तो 28 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में विधानसभा को नहीं चलने देंगे. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को हर हाल में तेजस्वी को बरखास्त करना चाहिए. […]
बिहारशरीफ:बिहारमें भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अगर तेजस्वी यादव को कैबिनेट से बर्खास्त नहीं किया गया, तो 28 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में विधानसभा को नहीं चलने देंगे. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को हर हाल में तेजस्वी को बरखास्त करना चाहिए.
सुशील मोदी ने आगे कहा, जदयू भी इस बात को समझ रहा है कि सीबीआइ ठोस आधार पर केस दर्ज करती है. यही कारण है कि जदयू के लोग तेजस्वी के बचाव में नहीं बोल रहे हैं. सिर्फ कांग्रेस और राजद के लोग ही तेजस्वी के बचाव में बोल रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी शनिवार को स्थानीय टाउन हाॅल में आयोजित मिलन समारोह में शामिल होने आये थे. इस मौके पर रविदास समाज के हजारों लोग भाजपा में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें… महागठबंधन में खींचतान जारी, नीतीश की भाजपा सेनजदीकीकीअटकलों पर लगा विराम