13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरआर से आपदा प्रबंधन में मिलेगी सफलता : प्रो चंद्रशेखर

पटना. आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा है कि डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (डीआरआर) से आपदा प्रबंधन में सफलता मिलेगी. डीआरआर के क्रियान्वयन तय समय सीमा में की जायेगी, जिससे आपदा में फंसे लोगों की समय पर जान बचायी जा सके. पहले से ही हर विभाग की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. इससे सभी […]

पटना. आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा है कि डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (डीआरआर) से आपदा प्रबंधन में सफलता मिलेगी. डीआरआर के क्रियान्वयन तय समय सीमा में की जायेगी, जिससे आपदा में फंसे लोगों की समय पर जान बचायी जा सके. पहले से ही हर विभाग की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. इससे सभी सही समय पर पहल करेंगे. वह शनिवार को बिहार राज्य आपदा जोखिम न्यूनीकरण मंच 2017 की दो दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि नेपाल, झारखंड और एमपी के कारण बाढ़ और मौसम की बेरुखी से सुखाड़ की मार बिहार झेल रहा है. बाढ़ और सुखाड़ की चुनौती को बिहार ने स्वीकारा है.

राज्य आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में मिसाल कायम करेगा. विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि इस सम्मेलन की सफलता को देखते हुए इसे हर साल आयोजित किये जाने की आवश्यकता है. सरकार को विभागीय प्रोन्नति की परीक्षा में आपदा प्रबंधन को विषय के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव दिया जायेगा. हर महीने डीआरआर की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी.

अगले तीन महीने के भीतर सभी डीएम और एसपी को डीआरआर की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम में आपदा के अपर सचिव अनिरुद्ध कुमार, ओएसडी संदीप कुमार व अविनाश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. एसडीआरएफ के दो जवानों रवि कुमार और राजेश कुमार को डूब रहे लोगों की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया.

इससे पहले तकनीकी सत्रों में सुरक्षित संसाधन और शहर, आपदा के दौरान मूलभूत सुविधाओं का संरक्षण, आपदा में कृषि सुरक्षा और आपदा में सुरक्षित गांव पर चर्चा हुई.
तकनीकी सत्रों में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, सदस्य डॉ उदय कांत मिश्रा, होमगार्ड के डीजी पीएन राय, आद्री के सदस्य सचिव शैबाल गुप्ता, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, कृषि के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बालामुरुगन डी, आयुष के महानिदेशक डा सतेंद्र, यूनिसेफ के शिवेंद्र पांडेय, एडीपीसी की कार्यक्रम प्रबंधक मोना आनंद, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के कार्लोस मेजिया, सेव द चिल्ड्रेन के आरइ हुसैन ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें