महागठबंधन में खींचतान जारी, नीतीश की भाजपा से नजदीकी की अटकलों पर लगा विराम
नयी दिल्ली/पटना : रेलवे के लीज घोटाले मेंबीतेदिनों केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ कीलालूपरिवारके खिलाफ की गयीकार्रवाई के बाद बिहारमेंमहगठबंधन के प्रमुख दल राजद व जदयूमेंबढ़ीतकरार के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.इन दोनों प्रमुख नेताओं के बीच संपन्न इस मुलाकात को महागठबंधन के लिए बेहद […]
नयी दिल्ली/पटना : रेलवे के लीज घोटाले मेंबीतेदिनों केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ कीलालूपरिवारके खिलाफ की गयीकार्रवाई के बाद बिहारमेंमहगठबंधन के प्रमुख दल राजद व जदयूमेंबढ़ीतकरार के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.इन दोनों प्रमुख नेताओं के बीच संपन्न इस मुलाकात को महागठबंधन के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.उधर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे केसवाल पर जदयूअपनेस्टैंड पर कायम है. जदयू नेताओं ने शनिवार को एक बार फिरदोहराते हुए कहाहैकि तेजस्वी यादवपर लगे आरोपों का जवाब राजद को जनता के बीच विस्तार से देना होगा. वहीं, दिल्ली मेंराहुल गांधी से मुलाकात के जरिये नीतीश कुमार ने भाजपा से नजदीकी की अटकलों को विराम लगा दिया है.
राहुल-नीतीश मुलाकात के मायने
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस उपाध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच शनिवार को नयी दिल्ली में संपन्न हुई मुलाकात के दौरान करीब चालीस मिनट तब बातचीत हुई. बताया जाता है कि इस दौरान बिहार में उपजे सियासी हालात और तेजस्वी यादव के इस्तीफे के मुद्दे पर दोनों प्रमुख नेताओं के बीच विस्तार से चर्चा हुई. राजनीतिक प्रेक्षकों की माने तो राहुल गांधी के आवास पर संपन्न हुईइस मुलाकात केबाद नीतीश कुमार की भाजपा से नजदीकी की अटकलों को विराम लगा है. पूर्व में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात नहीं होने पर अटकलें लगायी जा रही थीं कि नीतीश कुमार अपना अलग रास्ता अख्तियार कर सकते है. गौर हो कि तेजस्वी मामले पर नीतीश कुमार ने अपना स्टैंड पहले ही साफ करदियाहै. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने पटना में नीतीश कुमार से मिलकर अपना भी रक्षा था.
तेजस्वी मामले पर महागठबंधन में खींचतान जारी
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केसवाल पर जदयू ने नेताओं ने शनिवार को एक बार फिर से पार्टी का स्टैंड स्पष्ट करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले पर जदयू की नीति जीरो टॉलरेंस की है और इससे कोई समझौता नहीं होगा.जदयूनेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों को लेकर राजद कोपब्लिक डोमेन में जाकर विस्तार सेजवाब देना होगा.
फिलहालराजद से गठबंधन तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं शरद यादव
इन सबके बीच एक प्रमुख समाचार चैनलकेवेबसाइटमें छपी रिपोर्ट में सूत्राें के हवाले से बताया गया है कि जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव फिलहाल राजद से गठबंधन तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं. महागठबंधन के बीचबढ़ीतल्खी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमारनेशनिवारको पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव से मुलाकात भी की.
ये भी पढ़ें… राहुल से नीतीश ने कहा, तेजस्वी का कैबिनेट में बने रहना ठीक नहीं