करेंट से तीन की मौत

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के छोटकी मठ बहरामपुर में रविवार की सुबह अपने कमरे में खराब पड़ी बिजली को ठीक करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक विनोद कुमार उर्फ भीम के अनुज अर्जुन प्रसाद ने धनरूआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 10:03 AM
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के छोटकी मठ बहरामपुर में रविवार की सुबह अपने कमरे में खराब पड़ी बिजली को ठीक करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक विनोद कुमार उर्फ भीम के अनुज अर्जुन प्रसाद ने धनरूआ थाना में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है .
जानकारी के अनुसार छोटकी मठ बहरामपुर निवासी विनोद कुमार उर्फ भीम रविवार की सुबह अपने कमरे में बीते रात खराब हो गयी बिजली को को ठीक करने लगा .इसी बीच उसकी नजर कमरे में कटे बिजली तार पर पड़ी. संभवतः चूहे द्वारा तार को काट दिया गया था. विनोद खुले हाथ टूटे हुए तार को जोड़ने लगा. इसी बीच तार में किसी प्रकार विद्युत प्रवाहित हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
फुलवारीशरीफ . रामकृष्णा नगर थाना के जगनपुरा इलाके में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की करेंट लगने से रविवार को घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोग मजदूर को निकट के निजी अस्पताल में ले गये जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि राजीव रंजन के मकान की ढलाई होने के दौरान ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से सट कर मजदूर रामू साव (38) नीचे गिर गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक सीतामढ़ी के रूनीसैदपुर का रहनेवाला था.
बख्तियारपुर. अथमलगोला प्रखंड के थंबा गांव में करेंट लगने से जहां एक महिला की मौत हो गयी, वहीं दो अन्य महिलाएं घायल हो गयीं. जानकारी के अनुसार गांव के समीप स्थित ट्रांसफॉर्मर के खंभे में विद्युत प्रवाहित होने तथा उक्त खंभे के संपर्क में आने से विजय सिंह की पत्नी सरोज देवी की मौत हो गयी, जबकि बच्ची देवी और कोमल कुमारी करेंट लगने से पूरी तरह झुलस गयीं.

Next Article

Exit mobile version