23 नेत्रहीन कांवरियों की टोली पहुंची बाबा मंदिर
देवघर/पटना. पटना के नेत्रहीन कांवरियों का दल पैदल यात्रा कर रविवार को बाबाधाम पहुंचा. इस दल में 23 नेत्रहीन कांवरिये शामिल हैं, जिनका नेतृत्व लाल बाबू यादव कर रहे हैं. सभों को मंदिर प्रशासन ने बाह्य अरघा से सुलभ जलार्पण कराया. लाल बाबू ने बताया कि बाबा नगरी हमलोग वर्षों से आ रहे हैं. सभी […]
देवघर/पटना. पटना के नेत्रहीन कांवरियों का दल पैदल यात्रा कर रविवार को बाबाधाम पहुंचा. इस दल में 23 नेत्रहीन कांवरिये शामिल हैं, जिनका नेतृत्व लाल बाबू यादव कर रहे हैं.
सभों को मंदिर प्रशासन ने बाह्य अरघा से सुलभ जलार्पण कराया. लाल बाबू ने बताया कि बाबा नगरी हमलोग वर्षों से आ रहे हैं. सभी पटना युनिवर्सिटी में एक साथ पढ़ने के बाद बाबा की कृपा से आज सरकारी नौकरी में हैं. इस दल में सुमन प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, सुमन कुमार, शशिकांत, सत्येंद्र कुमार, मालचंद्र कुमार व गाइड के तौर पर योगेंद्र कुमार थे.
सावन के पवित्र महीने में बाबाधाम आने वाले कांवरियों को शिव भक्ति में सराबोर करने के लिए इटीवी बिहार-झारखंड की ओर से भक्तिमय संगीत संध्या ‘ बाबा नगरिया से ‘ का आयोजन होने जा रहा है. सावन की तीसरी सोमवारी यानी आज शाम सात बजे से आइपीसी श्रावणी सेवा शिविर, कांवरिया पथ, सारासनी में भक्तिमय संध्या का आयोजन होगा .
भोजपुरी गायिका कल्पना अपने सुरीली आवाज से भक्ति गीतों का समां बांधेंगी. कल्पना को साथ देंगे भोजपुरी गीतों के चर्चित गायक सुनील छैला बिहारी. कार्यक्रम का संचालन अजीत आनंद और रुपम किशोर करेंगी. बीच-बीच में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इटीवी बिहार-झारखंड पर भी होगा. सूबे के सबसे विश्वसनीय अखबार के लिए मशहूर ‘प्रभात खबर’ मीडिया पार्टनर की भूमिका निभायेगा . इस कार्यक्रम में कई गणमान्य और जिला प्रशासन के अधिकारीगण शिरकत करेंगे.