पटना : बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार 24 जुलाई से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.
हड़ताल 29 जुलाई तक जारी रहेगा. महासंघ के महामंत्री ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार से सातवां पुनरीक्षित वेतनमान लागू करने के लिए लगातार अनुरोध के बाद भी इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुस्तकालध्यक्षों को यूजीसी वेतनमान, प्रयोगशाला सहायकों के भांति संवर्ग में स्टाफिंग पैटर्न के तहत कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए बजट समेत कई अन्य मांगें हैं, जिन पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
सरकार के इस रवैये से नाराज महासंघ ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. हड़ताल में प्रदेश भर के 33 हजार शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल होंगे. इस दौरान प्रदेश भर के विवि और महाविद्यालय में कर्मचारी काम नहीं करेंगे. हड़ताल के दौरान कॉलेजों में पठन पाठन, परीक्षा एवं सभी कार्यालय के काम बाधित रहेंगे. उन्होंने बताया कि महासंघ के संरक्षक डॉ. विमल प्रसाद सिंह, अध्यक्ष गंगा प्रसाद झा के साथ महासंघ के तमाम सदस्यों ने हड़ताल के निर्णय का समर्थन किया है.