RJD सांसद का नीतीश पर बड़ा हमला, जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रवक्ताओं के साथ बैठक
पटना : तेजस्वी यादव को लेकर महागठबंधन में रस्साकशी जारी है. इस बीच राजद नेता और सांसद तस्लीमुद्दीन ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. तस्लीमुद्दीन ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि नीतीश कुमार कौन से दूध के धुले हुए हैं. तस्लीमुद्दीन ने कहा कि रात में नीतीश कुमार भाजपा के […]
पटना : तेजस्वी यादव को लेकर महागठबंधन में रस्साकशी जारी है. इस बीच राजद नेता और सांसद तस्लीमुद्दीन ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. तस्लीमुद्दीन ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि नीतीश कुमार कौन से दूध के धुले हुए हैं. तस्लीमुद्दीन ने कहा कि रात में नीतीश कुमार भाजपा के साथ और दिन में राजद के साथ रहते हैं. तसलीम ने कहा कि तेजस्वी यादव को फंसाया गया है. उधर, राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह भी पूरी तरह हमलावर हो गये हैं. उन्होंने भी जदयू प्रवक्ताओं को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. महागठबंधन में जुबानी जंग जारी है और तरह-तरह के बयान आ रहे हैं.
बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू के प्रवक्ताओं के साथ एक बैठक की. बैठक में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, राजीव रंजन, संजय सिंह के अलावा अजय आलोक भी मौजूद थे. वशिष्ठ नारायण के साथ प्रवक्ताओं की बैठक काफी देर तक चली. उसके बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जदयू के प्रवक्ता सोच समझकर बयान दें. उधर, राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह के उस बयान के बाद जदयू प्रवक्ता भड़क उठे, जिसमें रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जदयू के नेता बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. हालांकि, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि स्थिति को संभालने के लिए वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू के प्रवक्ताओं की बैठक की है.
यह भी पढ़ें-
RJD सांसद का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, 800 करोड़ के घोटाले का आरोप