मीसा भारती के जवाब से संतुष्ट नहीं है इडी, फिर करेगा पूछताछ, जब्त हो सकता है फॉर्म हाॅउस

पटना : लालू प्रसाद यादव परिवार से जुड़े बेनामी संपत्ति का मामला दिनों-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को जांच एजेंसियां बड़ा झटका दे सकती हैं. सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय यानी इडी नयी दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 1:01 PM

पटना : लालू प्रसाद यादव परिवार से जुड़े बेनामी संपत्ति का मामला दिनों-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को जांच एजेंसियां बड़ा झटका दे सकती हैं. सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय यानी इडी नयी दिल्ली के 26 पालम फाॅर्म हाउस जब्त कर सकता है.यहफॉर्म हाउस चार शैल कंपनियोंसे कमाये गये 1.20 करोड़ रुपयेसेखरीदेगये थे. सूत्रों ने बताया कि मनी लांड्रिंग मामले में मीसा भारती के जवाब से इडी संतुष्ट नहीं है, इसलिए एक बार फिर उनसे पूछताछ की जाएगी.

इडी की ओर से यह कार्रवाई मनी लांड्रिग एक्ट के तहत की जायेगी. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने यह स्पष्ट किया है कि विभाग मीसा भारती और उनके पति के जवाब से संतुष्ट नहीं है. सबसे पहले विभाग एक बार और दोनों से पूछताछ करेगा. विभाग के मुताबिक पालम फाॅर्म हाउस मीसा भारती और शैलेश कुमार की शैल कंपनियों के धन से खरीदा गया है.

जानकारी के मुताबिक मीसा भारती और शैलेश कुमार ने चार शैल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये बनाये थे. उसी रकम का इस्तेमाल कर उन्होंने पालम फाॅर्म हाउस खरीदा. ईडी इससे पहले मीसा भारती और शैलेश से पूछताछ कर चुका है. इस मामले में पहले ही विभाग पूछताछ कर चुका है. साथ ही मीसा के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ पिछले ही सप्ताह आरोप पत्र दायर किया जा चुका है. राजेश अग्रवाल इस वक्त तिहाड़ जेल में हैं. ईडी की इस कार्रवाई से विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. लालू परिवार की बेनामी संपत्ति को जब्त करने की चर्चा पहले से चल रही थी, इस बीच मीसा भारती के फाॅर्म हाउस के जब्त होने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें-
लालू परिवार, मीसा भारती, प्रेमचंद गुप्ता के बेटे के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

Next Article

Exit mobile version