पिछला लोस चुनाव बाईपास रोड पर चलने जैसा था: शेखर

पटना : पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर पिछला लोकसभा चुनाव लडने वाले अभिनेता शेखर सुमन ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए आज कहा कि वह चुनाव बाईपास रोड पर चलने जैसा था. यहां कल रात संवाददाताओं से बात करते हुए शेखर ने कहा कि जब आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

पटना : पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर पिछला लोकसभा चुनाव लडने वाले अभिनेता शेखर सुमन ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए आज कहा कि वह चुनाव बाईपास रोड पर चलने जैसा था. यहां कल रात संवाददाताओं से बात करते हुए शेखर ने कहा कि जब आप मुख्य सडक पर चलते रहते हैं, तब हाईवे पर वापस लौटने के लिए बाईपास रोड का सहारा लेने की जरुरत पडती है.

शेखर ने कहा कि बिहार के लोगों की सेवा के उद्देश्य से उन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव लडा था और इस चुनाव में कांग्रेस के साथ उनकी यात्रा बाईपास रोड पर चलने जैसी थी. वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव लडे जाने के बारे में पूछे जाने पर शेखर ने कहा कि उन्होंने इसके बारे अभी तक कुछ नहीं सोचा है.

शेखर ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सुशासन देकर गुजरात में बेहतर काम किया है और वह निश्चित रुप से राष्ट्र के लिए काम करने का अवसर पाने का हक रखते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नरेंद्र मोदी का विरोध किए जाने के बारे में पूछे जाने पर शेखर ने कहा कि वह संभवत: प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हों.

शेखर ने कहा कि नीतीश सुशासन की एक बेहतर मिसाल कायम की है और किसी ने भी यह कल्पना नहीं की थी. नीतीश के नेतृत्व में यह प्रदेश इस प्रकार से विकास करेगा. कांग्रेसनीत सप्रंग सरकार पर टिप्पणी करते हुए शेखर ने कहा कि जनता ने उन्हें देश को चलाने का मौका दिया, लेकिन वह भ्रष्टाचार एवं घोटाले में लिप्त लोगों को ले आए इसलिए उर्जावान (मोदी) लोग के जगह खाली कर दें.

Next Article

Exit mobile version