झारखंड से बंगाल तक बना लो प्रेशर एरिया, डेहरी में हुई 80 एमएम बारिश
पटना : बीकानेर से बंगाल की खाड़ी तक टर्फ लाइन बिहार होते गुजर रही है और झारखंड से बंगाल की खाड़ी तक एक लो प्रेशर एरिया डेवलप हो गया है. इसके कारण अगले 72 घंटे तक पटना सहित पूरे साउथ बिहार में बारिश होने की संभावना है. वहीं, नार्थ इस्ट के कुछ जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने कहा कि अगले तीन दिनों तक साउथ बिहार व नार्थ इस्ट में कहीं-कहीं सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
बदला मौसम में गिरा रहा तापमान : पटना में सुबह से शाम तक कई बार धूप निकली और कई बार हल्की बारिश भी विभिन्न इलाकों में हुई. पटना का अधिकतम तापमान 32.4 व बारिश 7.2 एमएम, गया का अधिकतम पारा 30.5 व बारिश 23.0 एमएम, भागलपुर का अधिकतम पारा 31.7 व बारिश 3.5 एमएम और पूर्णिया
का अधिकतम पारा 25.3 डिग्री व
बारिश 2.5 एमएम हुई. हल्की बारिश होने से रह-रह कर लोगों को ऊमस भरी गरमी भी झेलनी पड़ी, लेकिन मंगलवार को पटना में भी अच्छी बारिश की संभावना है.
बिहार व पटना में अब भी सामान्य से कम बारिश
बिहार में सोमवार तक 435 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 413 एमएम बारिश हुई और बिहार में सामान्य से पांच प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं पटना में सोमवार तक 388 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 327 एमएम बारिश हुई है. ऐसे में अभी पटना में सामान्य से 16 प्रतिशत कम बारिश रिकाॅर्ड की गयी है.
इन जिलों में सामान्य से
कम हुई है बारिश
अररिया 30 प्रतिशत
मुंगेर 25 प्रतिशत
सीवान 23 प्रतिशत
बेगूसराय 23 प्रतिशत