23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोशाला की संपत्ति के लिए होगी कमेटी गठित

गोशाला के गाय का नहीं होता बीमा पटना सिटी : किला रोड स्थित श्री कृष्ण गोशाला के गायों का बीमा कंपनी द्वारा नहीं करने का मामला प्रकाश में आने के बाद एसडीओ योगेंद्र सिंह ने पशुपालन विभाग को पहल करने के लिए पत्र लिखा है. एसडीओ ने बताया कि अब गोशाला की संपत्ति व लीज […]

गोशाला के गाय का नहीं होता बीमा
पटना सिटी : किला रोड स्थित श्री कृष्ण गोशाला के गायों का बीमा कंपनी द्वारा नहीं करने का मामला प्रकाश में आने के बाद एसडीओ योगेंद्र सिंह ने पशुपालन विभाग को पहल करने के लिए पत्र लिखा है.
एसडीओ ने बताया कि अब गोशाला की संपत्ति व लीज के लिए सीओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जायेगा. जो गोशाला के विकास व संरक्षण के लिए कार्य करेगी. गोशाला के रिकार्ड को खतिहान से जोड़ तैयार किया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि गोशाला में दान करने वालों को न्यूनतम एक सौ रुपये की राशि देनी होगी, दान देने वाले की मरजी है कि वो अधिक दान दे सकते हैं.
गोशाला के विकास व संरक्षण के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल की पहल के बाद एसडीओ योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि सामान्य सदस्यता शुल्क जो 25 रुपये था, उसे बढ़ा कर 501 रुपये व आजीवन सदस्यता शुल्क जो 1100 रुपये था, उसे बढ़ा कर 5100 रुपये कर दिया जाये. एसडीओ ने बताया कि मतदाता सूची के नवीनीकरण होने तक सदस्यता अभियान स्थगित किया गया है.
एसडीओ ने बताया कि गोशाला में आय का साधन बढ़े, इसके लिए कार्य योजना बनायी जायेगी. भवन को भी दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए प्राक्कलन बनाने को कहा गया है. इतना ही नही कटरा बाजार स्थित गोशाला की जमीन पर जहां अतिक्रमण है. उसे सर्वेक्षण कर हटाने का निर्देश दिया गया है, साथ ही चारदीवारी का भी आदेश दिया गया है. बताते चलें कि 1945 में स्थापित श्री गोशाला में अभी 200 पशु हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें