जमीन में दबा कर रखी 60 लीटर शराब जब्त, 10 धराये
पटना सिटी : मालसलामी थाना पुलिस ने अदरक घाट स्थित बथानी में जमीन के अंदर गैलन में दबा कर रखे 60 लीटर देसी शराब जब्त किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शराब के कारोबारी निरंजन राय व पत्नी संजू देवी शराब के धंधे से जुड़ी हुई है. छापेमारी के दरम्यान दंपति गंगा के […]
पटना सिटी : मालसलामी थाना पुलिस ने अदरक घाट स्थित बथानी में जमीन के अंदर गैलन में दबा कर रखे 60 लीटर देसी शराब जब्त किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शराब के कारोबारी निरंजन राय व पत्नी संजू देवी शराब के धंधे से जुड़ी हुई है. छापेमारी के दरम्यान दंपति गंगा के रास्ते भागने में सफल रहे जबकि एक सहयोगी दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
थानाध्यक्ष की मानें तो आंगन में खुदाई के दरम्यान दर्जनों देसी पाउच व एक बाइक बरामद किया गया है. फरार दंपति को शराब बेचने के मामले में पहले भी जेल हो चुकी है. दूसरी ओर, मालसलामी पुलिस ने ब्रेथ एनलाइजर से जांच में कटरा बाजार निवासी किशोर कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं चौक थाना पुलिस ने बीती रात अभियान चला कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि चौक मोड़ जांच में यह गिरफ्तारी हुई है. इधर, मेहंदीगंज व अगमकुआं में भी एक-एक को गिरफ्तार किया गया है.