हजयात्रा : पहले जत्थे की रवानगी से पूर्व कल सीएम पढ़ेंगे नमाज

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 जुलाई की शाम में हज भवन में पहले जत्थे को विदाई देंगे. पहली दुआइया मजलिस का आयोजन हज भवन में होगा. इसमें सीएम के अलावा वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर आदि भी मौजूद रहेंगे. राज्य और मुल्क के तरक्की की दुआ करते हुए यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 8:39 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 जुलाई की शाम में हज भवन में पहले जत्थे को विदाई देंगे. पहली दुआइया मजलिस का आयोजन हज भवन में होगा. इसमें सीएम के अलावा वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर आदि भी मौजूद रहेंगे. राज्य और मुल्क के तरक्की की दुआ करते हुए यात्रियों को विदाई दी जायेगी.
स्टेट हज कमेटी के सीइओ राशिद हुसैन ने बताया कि इसके लिए सीएम हाउस से कन्फर्मेशन मिल चुका है. आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. बोधगया से पहले दिन एयर इंडिया की एक फ्लाइट जायेगी. दूसरे दिन से उसकी संख्या बढ़ कर दो हो जायेगी. इसमें विभागीय मंत्री और पदाधिकारी के साथ गया जिला प्रशासन के अधिकारी और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद रहेंगे. पटना के हज भवन से गया एयरपोर्ट तक हाजियों को स्काॅर्ट मुहैया कराया जायेगा. हजयात्रियों के लिए टीकाकरण का काम जारी है. मेनिंजाइटिस के साथ ही उन्हें सीजनल इन्फ्लुएंजा के टीके दिये जा रहे हैं. 27 जुलाई से हज यात्रा पर पहला जत्था रवाना होगा. इस बार एयर इंडिया की फ्लाइट से हज यात्रा पर जायरीन गया एयरपोर्ट से रवाना होंगे. 27 से 6 अगस्त तक मदीने के लिए रवानगी होगी.
वहीं उसके बाद मक्का में फ्लाइट जायेगी. बिहार के कुल 6963 यात्रियों को इस बार हज यात्रा पर जाना है. इसलिए बिहार स्टेट हज कमेटी अपनी सारी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. बिहार स्टेट हज भवन में यात्रियों की रिहाइश के इंतजाम किये गये हैं. इसके लिए रिहाइश एरिया का रंगरोगन किया गया है. सारी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. यहां पर 25 जुलाई से हज यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version