खगौल में उचक्कों ने एटीएम तोड़ 97 हजार 5 सौ रुपये उड़ाये

खगौल : थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर स्थित यूको बैंक का एटीएम तोड़ उचक्कों ने 97 हजार 500 रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने खगौल थाना में लिखित शिकायत दिया है. जानकारी के अनुसार घटना 10 जुलाई 2017 की रात का है, लेकिन प्रबंधक को दो सप्ताह के बाद इसका पता चला जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 8:41 AM
खगौल : थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर स्थित यूको बैंक का एटीएम तोड़ उचक्कों ने 97 हजार 500 रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने खगौल थाना में लिखित शिकायत दिया है.
जानकारी के अनुसार घटना 10 जुलाई 2017 की रात का है, लेकिन प्रबंधक को दो सप्ताह के बाद इसका पता चला जब एटीएम में डाले गए रुपये और कुल निकासी में अंतर पाया गया. एटीएम से रुपयों के निकासी के लिए कोई रिकॉर्ड एटीएम में नहीं मिला. घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज जांच से यह पता चला की 10 जुलाई को शाम पांच बजे एटीएम में 19 लाख रुपये डाले गये थे जिसे महज आधे घंटे के बाद ही दो बदमाशों ने एटीएम का हुड तोड़ पैसा निकाल लिया.
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों का पता लगाया जा रहा है. जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया उससे जाहिर होता है कि दोनों उचक्के एटीएम की तकनीकी बारीकियों से पूरी तरह वाकिफ थे.
उन्हें जानकारी थी कि एटीएम में कार्ड डालने के बाद मशीन किस तरह काम करती है और रुपयों की गिनती के बाद चेस्ट से कैश डिस्पेंसर तक पैसे पहुंचने और आने में कितना समय लगता है. सीसीटीवी फूटेज से यह जाहिर हुआ कि कार्ड को प्रोसेस कर बदमाशों ने किस तरह एटीएम के हुड को तोडा और बड़े आराम से पैसे लेकर चलते बने. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version