पटना-बरौनी : अगले आदेश तक शाहपुर पटोरी तक परिचालन

पटना : तकनीकी वजहों से ट्रेन संख्या 63284/63283 पटना-बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर का परिचालन बरौनी के बदले शाहपुर पटोरी तक किया गया था. यह आदेश 22 अप्रैल से 21 जुलाई तक लागू किया गया था. पूव मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 21 जुलाई से बरौनी तक होना था, लेकिन ट्रेन संख्या 63284/63283 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 8:43 AM

पटना : तकनीकी वजहों से ट्रेन संख्या 63284/63283 पटना-बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर का परिचालन बरौनी के बदले शाहपुर पटोरी तक किया गया था. यह आदेश 22 अप्रैल से 21 जुलाई तक लागू किया गया था. पूव मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 21 जुलाई से बरौनी तक होना था, लेकिन ट्रेन संख्या 63284/63283 पटना-बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर के परिचालन शाहपुर पटोरी तक अगले आदेश तक जारी रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version