अब चमकेगी आपकी कॉलोनी
विशेष बैठक. विकास पर खर्च के लिए 57 करोड़ की स्वीकृति सशक्त स्थायी समिति की विशेष बैठक में दी गयी स्वीकृति पटना : नगर निगम विकास योजनाओं पर कुल 57 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि खर्च करेगा. सोमवार को हुई निगम की सशक्त स्थायी की विशेष बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक में मेयर […]
विशेष बैठक. विकास पर खर्च के लिए 57 करोड़ की स्वीकृति
सशक्त स्थायी समिति की विशेष बैठक में दी गयी स्वीकृति
पटना : नगर निगम विकास योजनाओं पर कुल 57 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि खर्च करेगा. सोमवार को हुई निगम की सशक्त स्थायी की विशेष बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक में मेयर सीता साहू, नगर अायुक्त अभिषेक सिंह से लेकर समिति के सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद थे.
इसके अलावा बाइपास नाले की एक बार फिर से सफाई करने, सैदपुर से भिखना पहाड़ी नाले पर सड़क निर्माण पूरा करने की मंजूरी के अलावा अन्य कई निर्णय लिये गये. समिति में स्वीकृति लगभग सभी मुद्दों का प्रस्ताव बना कर वहां लाया जायेगा. बोर्ड से स्वीकृति के बाद निगम में ये योजनाएं लागू की जायेंगी.
अगले वर्ष के लिए जलजमाव से बचाव की योजना
बैठक में सभी चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को अगले वर्ष शहर में जल-जमाव नहीं हो, इसके लिए योजना बनाने का निर्देश दिया गया. किस वार्ड में कौन से नाले का निर्माण करना है, कहां कनेक्शन किया जाना है, क्या नया निर्माण करना है, इसकी पूरी योजना बना कर देने के लिए नगर आयुक्त ने कहा है, ताकि निगम मुख्यालय इन योजनाओं को नगर विकास व आवास विभाग भेज सके. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण किया जा सके.
तीन नये वार्डों में कर निर्धारण के लिए तय हुई सड़क : नगर निगम में जुड़नेवाले तीन नये वार्ड 22ए, 22बी, 22 सी में होल्डिंग कर निर्धारण के लिए नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम बना कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. टास्क फोर्स के अनुसार पटना दानापुर प्रिंसिपल मेन रोड, कुर्जी मोड़ से न्यू पाटलिपुत्र मोड़ तक, राजीव नगर रेलवे लाइन से पाटलिपुत्र गोलंबर होते हुए नेहरू नगर से राजापुरपुल तक व पाटलिपुत्र गोलंबर से दक्षिण बोरिंग रोड को प्रधान मुख्य सड़क माना गया है. इसके अलावा गोसांईं टोला, बालू पर संत माइकल, कुर्जी नाला, लोयोला स्कूल की सड़क को मुख्य सड़क माना गया है. इसके अलावा अन्य सभी सड़कें तीसरे स्तर पर रखी गयी हैं.
हंगामेदार होगी निगम बोर्ड की पहली बैठक
पटना. नगर निगम के नव चयनित नगर सरकार की पहली निगम बोर्ड बैठक 29 जुलाई को होगी. यह बैठक इनकम टैक्स चौराहा स्थित होटल पाटलिपुत्रा अशोक में 11:30 बजे से रखी गयी है. बैठक में बीते तीन सशक्त स्थायी समिति में पास मुद्दों को रखा जायेगा. इस बार निगम बोर्ड की पहली बैठक ही हंगामेदार होने की संभावना है, क्योंकि पहले ही निगम में पक्ष और विपक्ष का मामला गरमाया हुआ है. मेयर चुनाव के बाद भी रजनी गुट ने अपने समर्थित पार्षदों के साथ बैठक का बगैर नियम के विपक्ष का नेता और उपनेता भी चुना है.
प्रति वार्ड खर्च होंगे 77 लाख
मुख्यमंत्री निश्चय योजना (नली-गली) 55 लाख रुपये
पथ निर्माण छह लाख रुपये
सड़कों पर प्रकाश चार लाख रुपये
जलापूर्ति व पाइप लाइन विस्तार चार लाख रुपये
नाला निर्माण 4.5 लाख रुपये
मेनहोल निर्माण 3.5 लाख रुपये
इन पर भी हुआ निर्णय
वार्ड 30, 31 व 32 में जलजमाव दूर करने के लिए कच्चे नाले को बादशाही पैन से जोड़ने का निर्देश,
एक सप्ताह में जगनपुरा व बाइपास नाले से सभी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश.
डिसेल्टिंग मशीन को रखने का निर्णय.