20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना लौट कर नीतीश ले सकते हैं बड़ा फैसला, जदयू के बड़े नेताओं ने दिये संकेत

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौट कर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, अजय आलोकसमेत बड़े नेताआें ने संकेत दिये हैं कि नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. वह अभी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए नयी दिल्ली […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौट कर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, अजय आलोकसमेत बड़े नेताआें ने संकेत दिये हैं कि नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. वह अभी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए नयी दिल्ली में हैं. वहां से लौटने के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आने की आशंका जतायी जा रही है. हाल के दिनों में हुईं राजनीतिक घटनाएं भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़े फैसले लेने के संकेत दे रही हैं. जानें कौन-कौन-सी घटनाएं दे रहीं हैं ऐसे संकेत….

नीतीश कुमार कर चुके हैं राहुल गांधी से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रणब मुखर्जी के सम्मान में पिछले दिनों दिये गये भोज में शामिल होने के लिए दिल्ली दौरे के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से करीब 30 मिनट मुलाकात की थी. उसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि नीतीश कुमार कोई फैसला ले सकते हैं. वहीं दूसरी ओर, सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कानूनी सलाह लेने के लिए दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने भी सोमवार की शाम को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. आज एक बार फिर संभावना जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. मुलाकात के दौरान महागठबंधन में मचे घमासान पर भी चर्चा संभव है.

जदयू महासचिवों ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात

इससे इतर, बिहार भवन में ठहरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सोमवार की शाम को जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी और पार्टी महासचिव अखिलेश कटियार ने मुलाकात की है. इन नेताओं की मुलाकात के बाद ही पार्टी के प्रदेश नेताओं में चर्चा शुरू हो गयी है कि नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राज्यपाल भी आ रहे हैं बिहार

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण के बाद बिहार के प्रभारी राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी भी प्रभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं. वह बुधवार को सुबह आयेंगे और शाम को कोलकाता लौट जाएंगे. इस दौरान उनका राजधानी में आयोजित समारोहों में शामिल होने का कार्यक्रम है. बिहार में मचे घमसान के बीच राज्यपाल की सूबे में उपस्थिति भी जदयू नेताओं के संकेत की ओर इशारा कर रही है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी लौट रहे हैं बिहार

सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता राम जेठमलानी से मंगलवार को दिन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मिलने का कार्यक्रम है. इसके बाद तेजस्वी यादव का भी पटना लौटने का कार्यक्रम है.

विधानसभा के मॉनसून सत्र में विपक्ष के हमले कमजोर करने की कोशिश

बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 28 जुलाई शुक्रवार से शुरू हो रहा है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि सत्र हंगामेदार होगा. भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी बेनामी संपत्ति मामले को लेकर तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर मोर्चा खोल रखा है. तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा का सत्र नहीं चलने देने की भी बात वह कह चुके हैं. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला लेकर विपक्ष के हमले को कमजोर करने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें