जदयू प्रवक्ताओं पर अंकुश स्वागत योग्य कदम : शिवानंद तिवारी

पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपनी पार्टी प्रवक्ताओं पर अंकुश लगाया है, यह स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने कहा कि जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी का बयान भी सकारात्मक है. लेकिन, नीतीश कुमार व लालू प्रसाद की बातचीत से ही अनश्चितिता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 8:12 AM
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपनी पार्टी प्रवक्ताओं पर अंकुश लगाया है, यह स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने कहा कि जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी का बयान भी सकारात्मक है. लेकिन, नीतीश कुमार व लालू प्रसाद की बातचीत से ही अनश्चितिता का धुंध साफ होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गठबंधन के नेता हैं. गठबंधन में कहीं कोई विभेद पैदा होता है, उसको बातचीत की पहल से दूर करना नेता का दायित्व है.
नीतीश कुमार ने तो अटल जी के साथ काम किया है. भारतीय लोकतंत्र में बगैर किसी खटपट के उतना बड़ा गठबंधन अब तक किसी ने नहीं चलाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अटल जी को स्मरण करना चाहिए. व्यक्तिगत राग-विराग छोड़ कर मुल्क के सामने जो गंभीर चुनौती है उसको ध्यान में रखते हुए लालू प्रसाद के साथ उनको बातचीत करनी चाहिए. शिवानंद ने कहा कि संवाद ही लोकतंत्र की आत्मा है. बगैर संवाद के लोकतंत्र चलाया ही नहीं सकता.
संवाद से इनकार लोकतंत्र का नकार है. लालू प्रसाद ने एक अखबार के साक्षात्कार में कहा था कि नीतीश कुमार हमसे परिपक्व नेता हैं. लालू प्रसाद ने यह कह कर बड़प्पन का परिचय दिया था. अब नीतीश कुमार को बड़प्पन का परिचय देना है. बगैर देर किये उन्हें लालू प्रसाद से बात कर अनिश्चतिता के माहौल को दूर करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version