Advertisement
घर में मिली शराब, गिरफ्तार रिहाई के लिए जाम व हंगामा
पटना सिटी : दीदारगंज चेक पोस्ट के समीप मंगलवार की शाम लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि साजिश के तहत फंसाने के लिए घर में शराब की दो बोतलें छिपा कर रख दी गयी थीं. पुलिस ने शराब बरामद करते हुए गृहस्वामी को गिरफ्तार कर लिया. मामला यह है […]
पटना सिटी : दीदारगंज चेक पोस्ट के समीप मंगलवार की शाम लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि साजिश के तहत फंसाने के लिए घर में शराब की दो बोतलें छिपा कर रख दी गयी थीं. पुलिस ने शराब बरामद करते हुए गृहस्वामी को गिरफ्तार कर लिया. मामला यह है कि दीदारगंज थाना पुलिस ने धर्मशाला गली, दीदारगंज निवासी अशोक महतो के घर से शराब की दो बोतलें बरामद कीं.
थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि इसके आलोक में अशोक महतो को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार अशोक की रिहाई की मांग को लेकर लोगों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दी. लगभग एक घंटे से सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों को समझाने जब पुलिस पहुंची, तो पुलिस से भी कहासुनी हुई. हालांकि, बाद में फतुहा डीएसपी अनोज कुमार पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर मामले को शांत करा कर सड़क जाम हटवाया. थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद का कहना था कि जब तक वरीय अधिकारी आकर जांच नहीं करते, तब तक आरोपित को नहीं छोड़ा जायेगा. इधर, सड़क जाम की वजह से स्टेट हाइवे पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया था. हालांकि जाम हटाये जाने के बाद भी एक घंटे तक वाहनों का दबाव कायम रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement