मिठाई व जूते की दुकानों में लगी आग

पटना सिटी : सुल्तानगंज व कदमकुआं थाना क्षेत्रों की सीमा मुसल्लहपुर में स्थित मिठाई दुकान में मंगलवार की दोपहर गैस सिलिंडर रिसने से आग लग गयी. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पटना सिटी फायर स्टेशन से एक यूनिट पहुंची और आग को बुझाया. दुकानदार योगेश चंद्र घोष व रिपन घोष ने बताया कि अगलगी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 8:54 AM
पटना सिटी : सुल्तानगंज व कदमकुआं थाना क्षेत्रों की सीमा मुसल्लहपुर में स्थित मिठाई दुकान में मंगलवार की दोपहर गैस सिलिंडर रिसने से आग लग गयी. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पटना सिटी फायर स्टेशन से एक यूनिट पहुंची और आग को बुझाया.
दुकानदार योगेश चंद्र घोष व रिपन घोष ने बताया कि अगलगी की इस घटना में काउंटर, फ्रिज व अन्य सामान जल गये. जिससे लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. दूसरी ओर, खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली स्थित मो शमशाद आलम की जूता दुकान में सोमवार की रात आग लग गयी. अगलगी में लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा होगा. अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है.

Next Article

Exit mobile version