मसौढ़ी : थाना के कैलुचक मोहल्ले में 32 वर्षीया विवाहिता विनाका सिन्हा ने सोमवार की दोपहर पारिवारिक कलह से तंग आकर गले में फंदा डाल घर के कमरे में लगे पंखे से झूल गयी, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. घटना के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था . बाद में घर के बाहर खेल रहा नौ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार अपनी मां को पंखे से झूलता देख चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां जुटे और तत्काल इसकी सूचना मृतक के पति को दी गयी.घटना की सूचना मिलते ही विनाका के पति शिक्षक अनिल कुमार घर पहुंचे और इसकी सूचना अपने ससुरालवालों की दी.
ससुरालवाले जब पहुंचे, तो शव को फंदे से उतारा गया. इधर, बाद में अनिल ने मसौढ़ी थाना पहुंच इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.