मनेर में शिक्षक ने छात्र को पीटा परिजनों ने पुलिस से की शिकायत
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के टोला पर स्थित एक निजी विद्यालय के शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई कर दी गयी. इससे नाराज छात्र के अभिभावक ने मनेर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. बताया जाता है कि ग्यासपुर, यहियापुर निवासी अरविंद कुमार का पुत्र अनिश कुमार(8 वर्ष) टोला पर के नजदीक सन साइन […]
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के टोला पर स्थित एक निजी विद्यालय के शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई कर दी गयी. इससे नाराज छात्र के अभिभावक ने मनेर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. बताया जाता है कि ग्यासपुर, यहियापुर निवासी अरविंद कुमार का पुत्र अनिश कुमार(8 वर्ष) टोला पर के नजदीक सन साइन रेसिडेंसियल स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है. आरोप है कि अनिश का एक अन्य छात्र के साथ झगड़ा हो गया, तो इसकी शिकायत करने वर्ग शिक्षक रमेश कुमार के पास वह गया.
इस बात पर अनिश की ही शिक्षक ने पिटाई कर डाली.वहीं, शिक्षक रमेश कुमार का कहना था कि झगड़ा करनेवाले दोनों बच्चाें को समझा कर डांटा गया था. पिटाई किसी की नहीं हुई है. मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लिखित सूचना मिली है. फिलहाल मामले को दर्ज नहीं किया गया. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.