राशन कार्ड से नाम काटा, हंगामा

पालीगंज : विकास मित्र द्वारा राशन कार्ड के समीक्षा में सैकड़ों परिवारों के नाम काट दिये जाने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय पर हंगामा किया. इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीओ को सौंपा. जानकारी के अनुसार बिहार सरकार फर्जी राशन कार्डधारियों की पहचान के लिए नये सिरे से समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 8:58 AM
पालीगंज : विकास मित्र द्वारा राशन कार्ड के समीक्षा में सैकड़ों परिवारों के नाम काट दिये जाने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय पर हंगामा किया. इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीओ को सौंपा. जानकारी के अनुसार बिहार सरकार फर्जी राशन कार्डधारियों की पहचान के लिए नये सिरे से समीक्षा करा रही है.
इसी क्रम में भेड़हरिया-इंगलिश पंचायत में भी समीक्षा की गयी, जिसमें सैकड़ों लोगों का नाम कट गया. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया राकेश कुमार दास के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि पंचायत के विकास मित्र ने अपने विरोधियों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया है. बार-बार आग्रह के बाद भी नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. इसके विरोध में लोगों ने अनुमंडल कार्यालय पर हंगामा किया. इस बाबत एसडीओ अनिल कुमार राय ने मामले की जांच की बात कही.
मसौढ़ी . फर्जी तरीके से राशन कार्ड बना कर गरीबों का राशन उठाने वाले लोगों के खिलाफ एसडीओ ने सख्त कदम उठाया है. ऐसे लोगों को एक मौका देते हुए उन्हें अपना फर्जी राशन कार्ड 31 जुलाई तक सरेंडर करने की हिदायत दी है.
निर्धारित तिथि तक फर्जी राशन कार्ड नहीं जमा करने पर इसकी जांच करा कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस बाबत एसडीओ आनंद शर्मा ने बताया कि उन्हंे यह शिकायत मिली है कि व्यापक पैमाने पर नगर के लोग सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड का उल्लंघन कर फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा कर गरीबों का राशन उठा रहे हैं. उन्होेंने बताया कि ऐसे लोगों को अपना राशन कार्ड 31 जुलाई तक सरेंडर कर देना है. इसके लिए अनुमंडल कार्यालय,नगर पर्षद कार्यालय व मसौढ़ी थाना में अलग-अलग तीन बक्से रखे गये हैं जहां वे अपना राशन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं.
मोकामा . स्टेशन पर आरक्षण काउंटर समय पर नहीं खुलने से नाराज लोगों ने जम कर हंगामा किया. मंगलवार की सुबह आठ बजे आरक्षित टिकट के लिए लोगों की लंबी कतार लगी थी, जबकि साढ़े नौ बजे तक काउंटर नहीं खुल सका. इससे कतार में खड़े लोगों के धैर्य का बांध टूट गया.
उन्होंने रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा कर शोर मचाना शुरू कर दिया. हालांकि, थोड़ी ही देर में बुकिंग क्लर्क जाफर इकबाल ड्यूटी पर पहुंच गये, लेकिन लेटलतीफी झेल रहे लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ. वे जिम्मेदार रेलकर्मी पर कार्रवाई की मांग करने लगे. उग्र लोगों ने काउंटर पर बिचौलिया के हावी होने का भी आरोप लगाया. रेल पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का विरोध कम नहीं हुआ. बाद में स्टेशन प्रबंधक अजित कुमार ने लोगों को बुकिंग क्लर्क पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि बुकिंग क्लर्क पटना से ट्रेन आते हैं. घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है. बाद में निर्देशानुसार बुकिंग क्लर्क पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version