एक सप्ताह में मिलेगी वेटिंग हॉल की सुविधा
पटना/खगौल : दानापुर मंडल के पाटलिपुत्र जंकशन पर यात्री सुविधाओं की कमियों को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर मंडल डीआरएम आरके झा ने 16 करोड़ की लागत से पाटलिपुत्र स्टेशन के विकास की योजना बनायी है. इसके तहत स्टेशन भवन के प्रथम तला पर वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, विभागीय कार्यालय का […]
पटना/खगौल : दानापुर मंडल के पाटलिपुत्र जंकशन पर यात्री सुविधाओं की कमियों को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर मंडल डीआरएम आरके झा ने 16 करोड़ की लागत से पाटलिपुत्र स्टेशन के विकास की योजना बनायी है.
इसके तहत स्टेशन भवन के प्रथम तला पर वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, विभागीय कार्यालय का निर्माण शुरू किया गया. वेटिंग हॉल लगभग बन कर तैयार हो गया है और एक सप्ताह के भीतर वेटिंग हॉल की सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरू हो जायेगी. दानापुर रेलमंडल के पीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि स्टेशन भवन के प्रथम तला पर वेटिंग हॉल के साथ साथ विभागीय कार्यालय के रूप में कैरेज एंड वैगन, विद्युत, रेल सुरक्षा बल, गार्ड-ड्राइवर रेस्ट रूम और लिनेन रूम का नर्मिाण किया जा रहा है. पीआरओ ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्री शेड का अभाव है.
इसको लेकर प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर यात्री शेड लगाये जाने की योजना पर शीघ्र काम शुरू किया जायेगा. यात्री शेड लगने के बाद गरमी व बारिश के दिनों में होने वाली परेशानी से यात्रियों को निजात मिलेगी. वहीं, स्टेशन के निकास द्वार और बाहरी परिसर में आरसीसी का छज्जा लगाया जायेगा और व्यापारियों के माल को सुविधाजनक तरीके से उतारने व चढ़ाने को लेकर रैंप का भी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा.