पटना जू के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की हड़ताल आज से

पटना : रिक्त पदों पर समायोजन, समान कार्य का समान वेतन, कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ और हटाये गये श्रमिकों को काम पर वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को पटना जू में वर्षों से दैनिक वेतन पर काम कर रहे कर्मियों ने प्रदर्शन किया. पटना जू श्रमिक संघ के बैनर तले आयोजित इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 9:03 AM
पटना : रिक्त पदों पर समायोजन, समान कार्य का समान वेतन, कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ और हटाये गये श्रमिकों को काम पर वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को पटना जू में वर्षों से दैनिक वेतन पर काम कर रहे कर्मियों ने प्रदर्शन किया. पटना जू श्रमिक संघ के बैनर तले आयोजित इस धरना प्रदर्शन में जू के 225 वन कर्मियों व पशुपालकों ने भाग लिया. अखिल भारतीय राज्य सरकारी महासंघ के सहायक महामंत्री मंजुल कुमार दास, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शशिकांत राय, अवर वन सेवा संघ के प्रमंडलीय मंत्री मुकेश कुमार पांडे आैर लिपिक संवर्ग के बीके विद्यार्थी के नेतृत्व में गेट संख्या एक से शुरू होकर निदेशक कार्यालय तक आंदोलनकारियों का जुलुस गया.
निदेशक कार्यालय में जाकर जुलूस धरना सभा में परिणत हो गया, जिसे श्रमिक संघ, पटना जू के सचिव रउदी पासवान, अध्यक्ष अजय कुमार, उपाध्यक्ष राधिका देवी, प्रमंडलीय मंत्री शब्बीर इमाम, उमेश प्रसाद, राजू कुमार, मधु कुमार व घनश्याम सिंह समेत अनेक श्रमिक नेताओं ने संबोधित किया. श्रमिक संघ, पटना जू के सचिव रउदी पासवान ने कहा कि बुधवार से दैनिक वेतन पर काम करनेवाले पटना जू के कर्मचारी अपने मांग के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version