एएन कॉलेज के दो छात्र शराब के साथ पकड़ाये
पटना : एएन कॉलेज के स्नातक के दो छात्र सुधांशु व संजय कुमार को जक्कनपुर थाने की पुलिस ने लोको कॉलोनी इलाके से पकड़ लिया.ये दोनों एक ब्रीफकेश में शराब की बोतल लेकर जा रहे थे. तलाशी के क्रम में 12 बोतल शराब व 75 ट्रेटा पैक शराब बरामद किया गया. यह शराब पश्चिम बंगाल […]
पटना : एएन कॉलेज के स्नातक के दो छात्र सुधांशु व संजय कुमार को जक्कनपुर थाने की पुलिस ने लोको कॉलोनी इलाके से पकड़ लिया.ये दोनों एक ब्रीफकेश में शराब की बोतल लेकर जा रहे थे. तलाशी के क्रम में 12 बोतल शराब व 75 ट्रेटा पैक शराब बरामद किया गया.
यह शराब पश्चिम बंगाल से लेकर पटना जंक्शन पर पहुंचे थे और लोको कॉलोनी की ओर से निकल कर मीठापुर आरओबी की ओर आ रहे थे. ये दोनाें अनिसाबाद में किराये का कमरा लेकर रहते है और पढ़ाई छोड़ कर शराब की तस्करी में लग चुके थे. इसके पूर्व भी ये लोग शराब ला चुके है. दूसरी ओर पुलिस ने पवन कुमार को भी शराब की बोतल के साथ पकड़ लिया.