चेकिंग में कार से 10 लाख बरामद

पटना. राजीव नगर थाना पुलिस ने दीघा-आशियाना रोड में सोमवार की देर रात चेकिंग के दौरान आइ-20 कार से दस लाख रुपया बरामद किया. इसके साथ ही कार में मौजूद स्वर्ण व्यवसायी राजेश कुमार व अर्जुन कुमार को पकड़ लिया गया. ये दोनों हाजीपुर के व्यवसायी हैं. मौके पर वे दोनों रकम के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 9:03 AM
पटना. राजीव नगर थाना पुलिस ने दीघा-आशियाना रोड में सोमवार की देर रात चेकिंग के दौरान आइ-20 कार से दस लाख रुपया बरामद किया. इसके साथ ही कार में मौजूद स्वर्ण व्यवसायी राजेश कुमार व अर्जुन कुमार को पकड़ लिया गया. ये दोनों हाजीपुर के व्यवसायी हैं.
मौके पर वे दोनों रकम के संबंध में कुछ कागजात पेश नहीं कर पाये, तो फिर दोनों को पुलिस थाना ले आयी. इसके बाद मंगलवार को आयकर विभाग की टीम पहुंची और मामले की जांच की. पूछताछ में उन लोगों ने यह जानकारी दी कि बाकरगंज के एक ज्वेलर्स को सोना दिया था और उसी से पैसा लेकर हाजीपुर जा रहे थे. स्वर्ण व्यवसायी के अलावा एक फैक्टरी संचालक का भी उसमें पैसा है.

Next Article

Exit mobile version