इंटरसिटी में टीटीइ से भिड़ी महिला प्रोफेसर, गिरफ्तार
मोकामा : पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में टीटीइ से एक महिला प्रोफेसर भिड़ गयी. इसे लेकर ट्रेन में जम कर हंगामा हुआ. यह घटना मंगलवार को बख्तियारपुर व मोकामा स्टेशनों के बीच हुई. टीटीइ की सूचना पर मोकामा स्टेशन पर महिला जवानों की मदद से आरोपित माधुरी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, महिला के […]
मोकामा : पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में टीटीइ से एक महिला प्रोफेसर भिड़ गयी. इसे लेकर ट्रेन में जम कर हंगामा हुआ. यह घटना मंगलवार को बख्तियारपुर व मोकामा स्टेशनों के बीच हुई. टीटीइ की सूचना पर मोकामा स्टेशन पर महिला जवानों की मदद से आरोपित माधुरी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, महिला के सिर व हाथ में भी चोटें लगी हैं.
उसका इलाज मोकामा रेेफरल अस्पताल में कराया गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंसपेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित महिला बाढ़ की निवासी है. उसके खिलाफ टीटीइ एसपी गुप्ता की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गयी है. वह मासिक टिकट लेकर एसी बोगी में सफर कर रही थी. टीटीइ ने
टिकट जांच के क्रम में महिला
यात्री को सामान्य बोगी में जाने को
कहा. इसी बात को लेकर वह टीटीइ से उलझ गयी, जिसको लेकर एसी बोगी में सवार अन्य यात्रियों को असुविधा होने लगी. बख्तियारपुर स्टेशन पर टीटीइ ने गश्ती दल के जवानों से शिकायत कर मदद मांगी. इसी बीच बख्तियारपुर से ट्रेन खुल गयी. जवानों के हस्तक्षेप करने पर महिला ने हंगामा शुरू कर दिया.
वहीं, जवानों से मारपीट करने पर उतारू हो गयी. इससे बोगी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तब जाकर जवानों ने मोकामा आरपीएफ थाने में घटना की सूचना दी. मोकामा स्टेशन पर महिला यात्री पर कार्रवाई की गयी.
महिला यात्री ने लगाया गंभीर आरोप
महिला ने बताया कि वह शेखपुरा के एक प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर है. वह पटना जंकशन पर अपने घर बाढ़ जाने के लिए सवार हुई थी. उसका आरोप है कि एक हजार रुपये नहीं देने पर टीटीइ ने आरपीएफ जवानों को बुला लिया. वहीं, उसके साथ बदसलूकी की जाने लगी.
इसका विरोध करने पर गश्ती दल के जवानों ने उसके साथ जम कर मारपीट की. वहीं, बाढ़ स्टेशन पर आग्रह के बाद भी ट्रेन से उसे उतरने नहीं दिया गया. बाद में मोकामा में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. यहां महिला पुलिसकर्मियों ने भी उसके साथ बदसलूकी की. इस मामले में मोकामा आरपीएफ एसआइ रीता कुमारी ने कहा कि महिला अपना बचाव के लिए गलत आरोप लगा रही है.