17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार को हमही ने मुख्यमंत्री बनाया और हम क्यों ढाह देंगे, ऐसा थोड़े होता है : लालू

पटना : महागठबंधन में कोई टूट-फूट वाली बात नहीं है. मैं रोज नीतीश कुमार से बात करता हूं. कल ही रात को बात किया कि मैं तीन दिन के लिए रांची जा रहा हूं. नीतीश कुमार को हमही ने मुख्यमंत्री बनाया और हमही ढाह देंगे. राजद विधानमंडल दल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित […]

पटना : महागठबंधन में कोई टूट-फूट वाली बात नहीं है. मैं रोज नीतीश कुमार से बात करता हूं. कल ही रात को बात किया कि मैं तीन दिन के लिए रांची जा रहा हूं. नीतीश कुमार को हमही ने मुख्यमंत्री बनाया और हमही ढाह देंगे. राजद विधानमंडल दल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक बार भी तेजस्वी के इस्तीफे की बात नहीं की. प्रश्न पूछने पर उन्होंने मीडिया से कहा कि यह आप लोगों के दिमाग की उपज है. लालू ने कहा कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे. लालू ने मीडिया से कहा कि पांच साल तक सरकार चलेगी. भारतीय जनता पार्टी का जो लार टपक रहा है, सारी चीजों पर हमारी नजर है. एक-एक चीज को मैं समझता हूं. इसलिए महागठबंधन के नेता हैं नीतीश कुमार कोई अनादर का भाव उनके प्रति नहीं है. नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं, मीडिया मांग रही है. कोई बुलायेगा और जहां बोलना होगा वहां न बोलेंगे. हमारा पार्टी का निर्णय है नीतीश कुमार हमारे नेता हैं, हमको तेजस्वी को जहां बोलना होगा बोलेंगे. महागठबंधन और राजद में कोई दरार नहीं है.

उसके बाद वहां बैठी राबड़ी देवी ने कहा कि अपना-अपना कैमरा उठाइए और जाइए. राबड़ी देवी ने कहा कि कोई दरार नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू जी का रोज बात होता है नीतीश जी से. उन्होंने कहा कि लालू जी का रोज बात होता है नीतीश जी से. लालू ने कहा कि आप ही लोग यानी मीडिया सीबीआइ के तोता बने हुए हैं.

इससे पूर्व बिहार की राजधानी पटना के राजद सुप्रीमो के आवास दस सर्कुलर रोड पर राजद विधानमंडल दल की बैठक शुरू हुई. बैठक में राजद कोटे के सभी मंत्री भाग लेने के लिए पहुंचे. बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, विधान पार्षद राबड़ी देवी वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव शामिल हुए. उधर, खबर मिल रही है कि लालू यादव के रांची जाने वाले फ्लाइट की टिकट को रद्द कर दिया गया है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक लालू को नीतीश कुमार केफैसले और तेजस्वी पर प्रतिक्रिया का इंतजारहै. लालू उसे सुनकर ही रांची केलिए देर रात सड़क मार्ग से जायेंगे. लालू को गुरुवार चारा घोटाला मामले में रांची में पेश होना है.

राजद नेताओं के अनुसार विधायक दल की बैठक में 28 अगस्त से शुरू होने वाले विधानमंडल सत्र की रणनीति पर चर्चा हुई. उप मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के बीच होने वाली इस बैठक को राजनीतिक हलकों में सामान्य नहीं माना जा रहा था. पार्टी के विधायक दल की बैठक में इस पर भी चर्चाहुई कि अगर भाजपा उप मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर सदन की कार्यवाही बाधित करती है तो राजद के नेता किस रूप में इसका जवाब देंगे. बैठक में प्रमुख घटक दल जदयू के स्टैंड को लेकर भी चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें-
तेजस्वी को है तारणहार की तलाश, एक मात्र सहारा दिल्ली में दिख रहे हैं ‘राम’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें