बिहार के चर्चित नक्सली प्रहार को बेटी के लिए चाहिए बैंक पीओ दूल्हा, 20 लाख खर्च करने को तैयार

मुजफ्फरपुर : पिता भले किसी गलत काम में हो तब भी वह चाहता है कि उसकी बेटी को अच्छा घर-वर मिले और उसका जीवन खुशियों से भरा रहे. ऐसी ही एक कहानी बिहार के नक्सली प्रहार उर्फ राजन की है, जो अपनी बेटी के लिए एक अच्छावपढ़ा-लिखा दूल्हा चाहता है और उसकी चाह है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 3:21 PM

मुजफ्फरपुर : पिता भले किसी गलत काम में हो तब भी वह चाहता है कि उसकी बेटी को अच्छा घर-वर मिले और उसका जीवन खुशियों से भरा रहे. ऐसी ही एक कहानी बिहार के नक्सली प्रहार उर्फ राजन की है, जो अपनी बेटी के लिए एक अच्छावपढ़ा-लिखा दूल्हा चाहता है और उसकी चाह है कि उसकी बेटी का विवाह बैंक पीओ लड़के से हो जाये. इसके लिए वह 20 लाख रुपये खर्च करने को भी तैयार है.

उत्तर बिहार के प्रमुख नक्सली प्रहार उर्फ राजन के अंगरक्षक समेत गिरफ्तार किये गये दो नक्सलियों ने यह खुलासा किया है. इन नक्सलियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि नक्सली राजन उर्फ प्रहार अपनी बेटी का घर बसाने के लिए बैंक पीओ लड़के की तलाश कर रहा है. नक्सली पिता की तमन्ना है कि उसकी बेटी की डोली भी धूमधाम से उठे. इसके लिए वह करीब 20 लाख रुपये भी खर्च करने को तैयार है. राजन के बॉडीगार्ड ओम प्रकाश उर्फ प्रिंस से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने भी कहा है कि नक्सली राजन ने लेवी से मोटी रकम बनायी है. पूर्वी चंपारण जिले के कौरिया गांव स्थित पैतृक घर पर उसने करीब 10 कमरे का मकान भी बनवाया है.

मालूम हो कि एएसपी ऑपरेशन राणा ब्रजेश के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर उत्तर बिहार के नक्सली प्रमुख प्रहार उर्फ राजन के बॉडीगार्ड प्रिंस समेत दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही नक्सल के पास से डेटोनेटर, पिस्टल व नक्सली साहित्य जब्त किया गया है. दोनों नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version