सुशील मोदी ने कहा – बिहार में मध्यावधि चुनाव नहीं चाहती भाजपा
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राज्य में उठे सियासी भंवर में बयानों का दौर तेज हो चुका है. पूरे घटनाक्रम के बीच भाजपा और जदयू के हाथ मिलाने के संकेत धीरे-धीरे मजबूत हो रहे हैं. जहां एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीतीश को बधाई दी, तो […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राज्य में उठे सियासी भंवर में बयानों का दौर तेज हो चुका है. पूरे घटनाक्रम के बीच भाजपा और जदयू के हाथ मिलाने के संकेत धीरे-धीरे मजबूत हो रहे हैं.
जहां एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीतीश को बधाई दी, तो बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं है.
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील कुमार मोदी ने कहा- हम बिहार में मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं हैं.
बिहार में भविष्य की राजनीति की संभावनाओं के सवाल पर सुशील ने कहा कि इसके लिए तीन सदस्यीय समिति बना दी गयी है, जो भविष्य की रणनीति पर विचार करेगी.
सुशील मोदी ने कहा कि हमने तीन महीनों तक लालू परिवार के भ्रष्टाचार की परतें खोली, और हमें खुशी है कि नीतीश ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया.
बताते चलें कि सुशील मोदी ने मंगलवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी हालत अपहृत विमान के पायलट जैसी हो गयी है.