पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार में नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गुरुवार सुबह 10 बजे होने वाले शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनने वाली है. वहीं खबरे आ रही हैं कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके साथ ही कुछ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. भाजपा ने बिना शर्त के नीतीश को समर्थन दिया है.
इससे पूर्व तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच भाजपा की दिल्ली में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में गंठबंधन पर फैसला लेने का जिम्मा बिहार भाजपा के सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और प्रेम कुमार को सौंपा गया था. घंटेभर की मंत्रणा के बाद ही प्रदेश भाजपा ने नीतीश को समर्थन देने का फैसला लिया और केंद्रीय नेतृत्व को उससे अवगत कराया.
जैसे ही नीतीश कुमार ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को इस्तीफा सौंपा, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर उन्हें बधाई दी और उनके इस्तीफे का स्वागत किया. जवाब में नीतीश ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. इस बीच लालू प्रसाद यादव ने नीतीश पर तंज कसते हुए उनके 26 साल पुराने मर्डर केस का जिक्र किया. लालू ने यहां तक कहा कि नीतीश को आभास हो गया था कि वे मुकदमा उनको नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है.
भाजपा ने बिहार में नयी सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार को समर्थन देने वाला पत्र बुधवार रात राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को सौंप दिया. भाजपा के बिहार इकाई के प्रमुख नित्यानंद राय और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी देर शाम राजभवन गये और राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा. इस बीच राज्यपाल की तबियत कुछ देर के लिए बिगड़ गयी. बाद में नीतीश भाजपा नेताओं के साथ उनसे मिलने पहुंचे और गुरुवार को शपथ का मजमून तैयार हो गया.