नीतीश छठीं बार बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, सुबह 10 बजे राजभवन में लेंगे शपथ
पटना : जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार छठीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. राजनीतिक गहमागहमी के बीच 26 जुलाई, 2017 को इस्तीफा सौंपने के बाद देर रात एक बार फिर बिहार के प्रभारी राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से नीतीश कुमार मिले. ताजा सूचना के अनुसार, नीतीश कुमार 27 जुलाई, 2017 को सुबह 10 बजे राजभवन में छठीं […]
पटना : जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार छठीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. राजनीतिक गहमागहमी के बीच 26 जुलाई, 2017 को इस्तीफा सौंपने के बाद देर रात एक बार फिर बिहार के प्रभारी राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से नीतीश कुमार मिले. ताजा सूचना के अनुसार, नीतीश कुमार 27 जुलाई, 2017 को सुबह 10 बजे राजभवन में छठीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
बुधवार को दिनभर चले नाटक का पटाक्षेप शाम को नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ हो गया था. इसके बाद रात को करीब नौ बजे भाजपा की ओर से उन्हें एनडीए का नेता घोषित कर दिया गया. नीतीश कुमार के आवास पर बुलायी गयी जदयू और भाजपा विधायकों की संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया. एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने पर नीतीश कुमार देर रात राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलने पहुंचे. उसके बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल ने 27 जुलाई, 2017 को सुबह 10 बजे आमंत्रित कर दिया.