सीएम के इस्तीफे के बाद सभी जिलों को किया गया सतर्क

स्थिति पर नजर : एडीजी (मुख्यालय) ने सभी जोनल आइजी और एसपी से बात कर स्थिति का जायजा लिया पटना : सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद राज्य में बड़े स्तर पर राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गयी है. इसके मद्देनजर पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है. एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:37 AM

स्थिति पर नजर : एडीजी (मुख्यालय) ने सभी जोनल आइजी और एसपी से बात कर स्थिति का जायजा लिया

पटना : सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद राज्य में बड़े स्तर पर राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गयी है. इसके मद्देनजर पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है. एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने सभी जोनल आइजी और एसपी से बात कर स्थिति का जायजा लिया और सभी जिलों को हर तरह से सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

ताकि वे किसी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे. उन्होंने सभी एसपी को खासतौर से कहा है कि वे अपने-अपने इलाके के सभी प्रमुख और संवेदनशील स्थानों पर खासतौर से नजर रखें. इसके साथ ही पुलिस की गश्ती को बढ़ाने और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती करने के लिए कहा गया है. राज्य के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस की तैनाती करने और पेट्रोलिंग को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है.

इसके अलावा खूफिया विभाग ने भी अपनी तरफ से राज्य में अलर्ट जारी किया है और तमाम स्थानों पर पुलिस के साथ-साथ खूफिया तंत्र को हर तरह से सक्रिय रहने के लिए कहा गया है.

खूफिया विभाग को हर स्थिति पर नजर बनाये रखने और हर तरह की संवेदनशील जानकारी पर लगातार नजर बनाये रखने के लिए कहा गया है. इधर मुख्यमंत्री आवास से लेकर शहर के तमाम चौक-चौराहे व ग्रामीण इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर

दी गयी है. एसएसपी ने लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया है. बढ़ायी गयी शहर की सुरक्षा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफादेते ही शहर व ग्रामीण इलाकों कीसुरक्षा को बढ़ा दी गयी है.

मुख्यमंत्री आवास से लेकर शहर के तमाम

चौक-चौराहे व ग्रामीण इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर

दी गयी है. एसएसपी मनु महाराज ने तमाम डीएसपी व थानाध्यक्षों को

सड़क पर लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को असामाजिक तत्व अंजाम न दे सके. सुरक्षा को

लेकर बीएमपी जवान को भीबुला लिया गया है और पुलिस लाइन में रिजर्व फोर्स को भी लगा दिया गया है. खास कर मुख्यमंत्री आवास की

ओर आने-जाने वाले सड़क को सील कर दिया गया है. वाहनों की चेकिंगभी बढ़ा दी गयी है. वज्रवाहन को भी कई जगहों पर तैनात कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version