पौने दस बजे अणे मार्ग पहुंचे सुशील मोदी कहा, नीतीश हैं हमारे नेता

साढ़े नौ बजे से पहुंचने लगे भाजपा नेता, नेताओं ने दी प्रतिक्रिया पटना : पल पल बदलती रणनीति के बीच साढ़े नौ बजे से बीजेपी के नेता एक अणे मार्ग पहुंचने लगे थे. रात में साढ़े नौ बजे सबसे पहले बीजेपी की एक महिला विधायक अंदर गयी. उसके बाद बीजेपी नेताओं के आने का सिलसिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:43 AM
साढ़े नौ बजे से पहुंचने लगे भाजपा नेता, नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
पटना : पल पल बदलती रणनीति के बीच साढ़े नौ बजे से बीजेपी के नेता एक अणे मार्ग पहुंचने लगे थे. रात में साढ़े नौ बजे सबसे पहले बीजेपी की एक महिला विधायक अंदर गयी. उसके बाद बीजेपी नेताओं के आने का सिलसिला जारी हो गया. पौने दस बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमने फैसला ले लिया है. नीतीश कुमार हमारे नेता हैं. हालांकि उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी समर्थन पत्र लेकर जा रहे हैं.
इसके बाद आगे सामूहिक निर्णय से फैसला लेंगे. कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि बिहार फिर प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. अब कुशासन से बिहार मुक्त हो चुका है. विधायक नीरज बबलू ने कहा कि फिर से सुशासन की सरकार प्रदेश में आ रही है. नीतीश जी राह भटक गये थे अब वे फिर से सही राह पर आ गये हैं.
बिहारशरीफ के विधायक डॉ सुनील ने कहा कि बिहार के विकास में हम सब मिल कर अपना योगदान देंगे. दीघा के विधायक दीपक चौरसिया ने बताया कि हम सब बिहार के हित में एक साथ आये हैं. आज बिहार के लिए एक बेहतर दिन है. नीतीन नवीन ने कहा कि सारे गिले शिकवे खत्म हो गये अब हम सब सुशासन की सरकार चलाएंगे.

Next Article

Exit mobile version