पद की शपथ लेते ही बोले नीतीश, बिहार के हित में लिया है निर्णय
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 6वीं बार शपथ लेने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जो भी निर्णय लिया है, बिहार के हित के लिए लिया है. आगे भी लोगों की सेवा और खिदमत करता रहूंगा. नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के हित में […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 6वीं बार शपथ लेने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जो भी निर्णय लिया है, बिहार के हित के लिए लिया है. आगे भी लोगों की सेवा और खिदमत करता रहूंगा. नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के हित में जो भी फैसला लेना पड़ेगा, उसे लेने की बात कही. इससे पूर्व उन्हें राजभवन में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. बुधवार को नीतीश कुमार ने देर शाम इस्तीफा देकर, कुछ देर बाद एनडीए के समर्थन से बिहार में सरकार बनाने की घोषणा की थी.
My decision is in Bihar's interest and for its development: #NitishKumar after being sworn in as Bihar CM pic.twitter.com/qEvuQaQIji
— ANI (@ANI) July 27, 2017
वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार को विकास के रास्ते में ले जाया जायेगा और उसे नयी ऊंचाई प्रदान की जायेगी. सुशील मोदी ने बिहार में उद्योग धंधे के साथ उसके आर्थिक प्रगति पर आगे ले जाने की बात कही. सुशील मोदी को इस सरकार में उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गयी है. पूर्व में भी सुशील कुमार मोदी वित्त मंत्री के रूप में सफलता पूर्वक अपने कार्यकाल को पूरा कर चुके हैं.
Development will be a priority, will take Bihar to greater heights: Sushil Modi after being sworn-in as Bihar Deputy CM pic.twitter.com/Id6GAyeyyd
— ANI (@ANI) July 27, 2017
यह भी पढ़ें-
बिहार : मात्र 16 घंटे में बदल गयी बिहार की सियासी तस्वीर, नीतीश का राजनीतिक सफरनामा