पटना : बिहार में बदले सियासी समीकरण के विरोध में राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ उनके बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी आवाज उठाई है. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बड़े हिम्मत वाले निकले नीतीश, दुश्मन था मोदी और चुन लिया गोदी. तेज प्रताप ने कहा कि अपने-आप को स्वतंत्रता सेनानी का बेटा कहने वाले आज गोड्से के वंशजों के साथ हैं. तेज प्रताप ने नीतीश पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें गोड्से का वंशज बताकर धिक्कारा है. वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार के कदम पर तंज कसा है.
बड़े हिम्मत वाले निकले नीतीश, दुश्मन था मोदी और चुन लिया गोदी।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 27, 2017
तेज प्रताप यादव बहुत कम ट्वीट करते हैं, लेकिन आज उन्होंने ट्वीट किया है और नीतीश के कदम की निंदा की है. मुख्यमंत्री नीतीश के कदम को तेज प्रताप ने शर्मनाक बताया है.
अपने-आप को स्वतंत्रता सेनानी का बेटा कहने वाले आज गोडसे के वंशजों के साथ हैं।
शर्मनाक.. pic.twitter.com/SpwdQDUhpC
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 26, 2017