14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू परिवार के खिलाफ अब इडी ने दर्ज किया केस

रेलवे के होटलों को लीज पर देने का मामला नयी दिल्ली : बिहार की सत्ता गंवाने के अगले ही दिन राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने रेलवे के बीएनआर होटल को लीज देने के मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और पूर्व उप मुख्यमंत्री […]

रेलवे के होटलों को लीज पर देने का मामला

नयी दिल्ली : बिहार की सत्ता गंवाने के अगले ही दिन राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने रेलवे के बीएनआर होटल को लीज देने के मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इसी मामले में सीबीआइ पहले ही मुकदमा दर्ज कर चुकी है. लालू प्रसाद पर रेल मंत्री रहते 2006 में रेलवे के होटलों को कम कीमत पर निजी कंपनी को लीज पर देने का आरोप है.

लालू पर आरोप है कि रेलमंत्री रहने के दौरान उन्‍होंने रेलवे के होटलों को औने-पौने दामों में चलाने का ठेका दिया था. इडी ने दिल्‍ली में लालू, राबड़ी देवी, तेजस्‍वी और अन्‍य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी मामले में सीबीआइ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में दो प्राइवेट कंपनियों के डॉयरेक्टरों के भी नाम हैं. होटल रांची और पुरी के हैं.

सूत्रों का कहना है कि इडी जल्द ही इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की तैयारी कर रहा है. होटल लीज से संबंधित दस्तावेज की पड़ताल करने के बाद इडी ने पूछताछ के लिए प्रश्नावली तैयार कर ली है. सूत्रों का कहना है कि रेलवे के होटल देने के बदले निजी फायदे लेने के पुख्ता सबूत मिले हैं. इसी मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी से सीबीआइ भी पूछताछ करने वाली है.

प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर पहले ही लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को मीसा और शैलेश को दिल्ली फार्म हाउस खरीद और मिशेल पैकर्स कंपनी के दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया है. दोनों से इस मामले में लंबी पूछताछ हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें