बिहार LIVE : विधानसभा में सुरक्षा कड़ी, नीतीश पहुंचे, पार्टी में मतभेदों के बीच साबित करेंगे बहुमत
10.30 AM : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा पहुंच गये हैं. 10.30 AM :बिहार विधानसभा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. विधानसभा के बाहर और अंदर सुरक्षा अभूतपूर्व ढंग से टाइट किया गया है. 10.15 AM : बिहार विधानसभा में जदयू-एनडीए सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीशआज बहुमत साबित करेंगे. छठी बार सीएम बने […]
10.30 AM : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा पहुंच गये हैं.
10.30 AM :बिहार विधानसभा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. विधानसभा के बाहर और अंदर सुरक्षा अभूतपूर्व ढंग से टाइट किया गया है.
10.15 AM : बिहार विधानसभा में जदयू-एनडीए सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीशआज बहुमत साबित करेंगे. छठी बार सीएम बने नीतीश ऐसीपरिस्थितिमें बहुमतसाबित करने जा रहे हैं, जब उनके दलकेअंदर भाजपा केसाथ उनके जाने के फैसले पर मतभेद उभर आया है. पार्टी के दूसरे बड़े नेता शरद यादवइससेखुश नहीं हैं.
भ्रष्टाचार के साथ नहीं होगा कोई समझौता, जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रखेगी सरकार : सीएम
पटना : एनडीए विधायक दल के नेता चुने गये नीतीश कुमार ने गुरुवार को दिन के 10 बजे छठी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाल लिया. राजभवन के राजेंद्र मंडपम सभागर में एक सादे समारोह में कार्यकारी राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. नयी सरकार में भाजपा कोटे से एकमात्र सुशील कुमार मोदी ने शपथ ली. सरकार में उनका ओहदा उपमुख्यमंत्री का होगा. राज्यपाल ने नयी सरकार को दो दिनों के भीतर विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है. शपथ ग्रहण के बाद 1, अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में कैबिनेट की बैठक हुई.
बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 28 जुलाई शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने का फैसला लिया. कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने इसकी जानकारी दी. नयी सरकार की पहल पर शुक्रवार को विधानसभा की विशेष बैठक आहूत की गयी है. विशेष सत्र में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार अपना विश्वासमत हासिल करेगी. इधर जदयू और भाजपा ने विश्वासमत को लेकर ह्विप जारी किया है. राजद ने ह्विप जारी नहीं किया है. उसने सदन में विश्वासमत के प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की मांग की है.
विश्वासमत हासिल करने के बाद एक से दो दिनों में कैबिनेट का विस्तार किया जायेगा. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों के साथ प्रशासनिक कामकाज की समीक्षा की. दोपहर बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात की. माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर दोनों दलों के बीच पहले स्तर की बातचीत हुई है.
इसके पहले राजभवन में सुबह ठीक 10 बजे राज्यपाल ने नीतीश कुमार का नाम शपथ ग्रहण के लिए पुकारा. सफेद कुरता-पायजामा में राजभवन आये नीतीश कुमार ने हिंदी में शपथ ली. उनके बाद सुशील मोदी ने शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण समारोह में राजद और कांग्रेस का कोई नेता नजर नहीं आया.
132 विधायकों के समर्थन का दावा
विधानसभा की विशेष बैठक शुक्रवार को 11 बजे आहूत होगी. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी. विधानसभा में 243 सदस्यों में जदयू के 71 और एनडीए के विधायकों की संख्या 58 है. दोनों दलों के विधायकों की संख्या 129 हो जाती है. जबकि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नयी एनडीए सरकार को 132 विधायकों का समर्थन हासिल है.
फेसबुक वाल पर सीएम ने किया पोस्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुुरुवार को अपने फेसबुक वॉल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गयी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने फिर से दोहराया कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सहयोग से बिहार में विकास को गति मिलेगी. बिहार सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है. किसी मामले पर आरोपित चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो, उसे नहीं बचाती है.
जदयू और भाजपा ने जारी किया ह्विप, राजद ने की सदन में गुप्त मतदान की मांग
शरद यादव चुप अनवर हुए नाराज
नयी दिल्ली : शपथ समारोह में जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही. खबर है कि वह नीतीश के फैसले से नाराज हैं. पार्टी के सांसद अली अनवर व वीरेंद्र कुमार भी नाराज बताये जा रहे हैं. गुरुवार की शाम दिल्ली में शरद के आवास पर बैठक हुई.
अली अनवर ने कहा कि नीतीश जी ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन भाजपा के साथ सरकार बना ली है, पर मेरी अंतरात्मा इसे स्वीकार नहीं कर रही. मैं पार्टी फोरम पर बात रखूंगा.
नीतीश कुमार जी और सुशील मोदी जी को बधाई. बिहार की प्रगति और संपन्नता के लिए हमलोग मिल कर काम करेंगे.
नरेंद्र मोदी
राहुल का वार : नीतीश ने धोखा दिया
नयी िदल्ली. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, नीतीश ने हम सबको धोखा दिया है. मुझे तीन चार महीने से पता था कि इस तरह की प्लानिंग चल रही है. हिंदुस्तान की राजनीति में यही प्रॉब्लम है.अपने स्वार्थ के लिए व्यक्ति कुछ भी कर जाता है. कोई नियम नहीं है. सत्ता के लिए कोई कुछ भी कर सकता है.
नीतीश बोले. िवस्तार से देंगे जवाब
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का वह विस्तार से जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि हमने जो फैसला लिया है, वह बिहार के हित में लिया है.
हमेशा बिहारवासियों के हित में फैसला लेंगे. बिहार के विकास के लिए और तरक्की के लिए सबने मिल कर यह निर्णय लिया है. हमारी प्रतिबद्धता बिहार के लिए है. बिहार तरक्की करे. न्याय के साथ विकास करे, हम आगे भी सेवा करते रहेंगे. न्याय के साथ विकास चलता रहेगा.